शुक्रवार को विशाखापट्टनम में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) बीच हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का आगाज हुआ। इस मुकाबले में इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर (Shoaib Bashir) का अंतरराष्ट्रीय डेब्यू हुआ। पहले दिन के खेल की समाप्ति के बाद, युवा गेंदबाज ने बताया कि किस वजह से उन्होंने '67' नंबर को अपने जर्सी नंबर के तौर पर चुना।
बता दें कि हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में ही बशीर का टेस्ट अंतरराष्ट्रीय डेब्यू हो जाता, लेकिन भारत का वीजा मिलने में देरी होने के चलते वो यहाँ नहीं पहुंच पाए थे। हालाँकि, इंग्लिश टीम उस टेस्ट को जीतने में सफल रही थी। दूसरे टेस्ट से पहले जैक लीच चोटिल हो गए जिस कारण बशीर को डेब्यू करने का मौका मिला। इस मुकाबले के पहले दिन बशीर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए रोहित शर्मा और अक्षर पटेल को अपना शिकार बनाया।
दिन का खेल खत्म होने के बाद टॉक स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए 20 वर्षीय बशीर ने कहा,
मेरी टेस्ट कैप प्राप्त करना एक बहुत ही विशेष पल था। मेरे लिए रोहित शर्मा के रूप में पहला विकेट लेना बहुत खास था। वह स्पिन के खिलाफ भी महान खिलाड़ी हैं। हाँ, मैं ईश्वर और अपने परिवार का बहुत आभारी हूँ। उन्होंने हर मुश्किल वक्त में मेरा समर्थन किया है।
इस दौरान उन्होंने अपनी जर्सी के पीछे 67 नंबर चुनने के पीछे की अहम वजह के बारे में बात की और कहा,
13 मेरा पसंदीदा नंबर है और लायंस के साथ उन्होंने मुझे 13 नंबर चुनने से मना कर दिया। इसलिए मैंने 67 नंबर को चुना, क्योंकि छह और सात का कुल योग 13 होता है।
गौरतलब है कि दाएं हाथ के ऑफ़ स्पिनर बशीर अपने करियर के शुरुआती दिनों से इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज जेम्स एंडरसन को अपनी प्रेरणा मानते हैं। उन्होंने कहा कि वो एक शानदार और अद्भुत खिलाड़ी हैं। इसके साथ उन्हें जो रूट से भी मैदान पर काफी कुछ सिखने को मिलता है।