रांची में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने तीसरे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को मुसीबत से निकाला। ध्रुव जुरेल ने 90 रनों की बेहतरीन पारी खेली लेकिन अपने पहले टेस्ट मैच शतक से वह 10 रन दूर रह गए। हालांकि पहला टेस्ट शतक न बन पाने का उनको कोई मलाल नहीं है। मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ध्रुव जुरेल ने शतक से चूकने व टेस्ट सीरीज जीतने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
ध्रुव जुरेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे पहले कुलदीप यादव के साथ हुई 76 रनों की अहम साझेदारी को लेकर कहा कि, 'यह मेरी डेब्यू टेस्ट सीरीज है तो जाहिर सी बात है दबाव तो होगा ही। मैं उस समय बस यही सोच रहा था कि परिस्थिति के अनुसार टीम को क्या चाहिए होगा। मेरा कुलदीप के साथ अच्छा तालमेल रहता है। हम दोनों उत्तर प्रदेश के लिए एक साथ खेलते हैं और लगातार बातचीत करते रहते हैं।'
ध्रुव जुरेल ने शतक न बन पाने को लेकर आगे कहा कि, 'रांची टेस्ट में शतक न बनाने का कोई मलाल नहीं है। मेरा बस सपना यही है कि मैं अपनी पहली सीरीज में ट्रॉफी को अपने हाथों में उठाऊ। अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना ही मेरा सपना था।'
सुनील गावस्कर ने ध्रुव जुरेल की तुलना एमएस धोनी के साथ की। इस सन्दर्भ में युवा विकेटकीपर ने कहा कि, 'सुनील गावस्कर द्वारा इस तरह के शब्दों को सुनना मेरे लिए सम्मान की बात है। वह इस खेल के दिग्गज रहे हैं। हमारी टीम इंडिया में एक अच्छा वातावरण बना हुआ है और टीम मैनेजमेंट मुझे से विकेट पर ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करने के लिए ही कहता है।' आपको बता दें कि ध्रुव जुरेल ने 149 गेंदों पर 90 रन बनाये जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।