IND vs ENG : यशस्वी जायसवाल के पिता ने बेटे की पसंदीदा डिश के बारे में किया खुलासा, डाइट प्लान आया सामने 

Neeraj
Picture Courtesy: Yashasvi Jaiswal Instagram And Twitter
Picture Courtesy: Yashasvi Jaiswal Instagram And Twitter

इंग्लैंड के खिलाफ हो रही पांच मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) में युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर जायसवाल ने बहुत ही कम समय में टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है और वनडे, टी20 टीम में भी वह अहम खिलाड़ी हैं।

जायसवाल को भारतीय टीम में परचम लहराते देख उनके पिता को काफी ख़ुशी हो रही है। लेकिन क्या आप बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज की डाइट के बारे में जानते हैं? हाल ही में उनके पिता भूपेंद्र जायसवाल ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में अपने बेटे की पसंदीदा डिशों के बारे में खुलासा किया और बताया कि उन्हें मटन खाना सबसे ज्यादा पसंद है।

जयसवाल के पिता ने बताया कि उसे मटन बहुत पसंद है और उसे चावल, दाल, ब्रेड और करी खाना भी पसंद है। इस दौरान उन्होंने बताया कि जायसवाल को स्वीप शॉट खेलते देखना उन्हें काफी पसंद है। उस शॉट को वो काफी सुन्दर तरीके से खेलता है, जिसके लिए वो काफी मेहनत भी करता है।

राजकोट टेस्ट में भारतीय टीम को 434 रनों से रिकॉर्ड जीत दिलाने में 22 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अहम भूमिका निभाई थी। उस मैच में उन्होंने दोहरा शतक जड़ा था, जिसमें 12 छक्के शामिल थे। एक टेस्ट इनिंग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में जायसवाल ने वसीम अकरम की बराबरी कर ली थी। हालाँकि, भूपेंद्र चाहते हैं कि उनका बेटा और कई सारे रिकॉर्ड बनाये। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि वह अपने रिकॉर्ड खुद बनाए और उसे दूसरों के रिकॉर्ड पर ध्यान केंद्रित नहीं करना चाहिए।

गौरतलब है कि रांची में हो रहे चौथे टेस्ट में जायसवाल ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए 73 रन बनाये। टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर 219 रन बना लिए थे। कुलदीप यादव (17*) और ध्रुव जुरैल (30*) क्रीज पर थे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now