IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह जैसा कोई नहीं, तेज गेंदबाज की तारीफ में पूर्व दिग्गज ने तारीफों के बांधे पुल

India  v England - 1st Test Match: Day Three
शानदार लय में नजर आए जसप्रीत बुमराह

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल में जारी है। इस टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मुकाबला काफी रोमांचक मोड़ पर आ गया है। आज के दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 316 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के पास अब 126 रनों की लीड हो गई है। मैच के तीसरे दिन भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट अपने नाम किये। उनकी इस गेंदबाजी को देख दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने जमकर तारीफ की है।

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि ‘लंच और चाय के बीच के सेशन में जसप्रीत बुमराह ने जो किया वह शानदार था। क्या शानदार गेंदबाज हैं किसी भी फॉर्मेट में कोई भी बल्लेबाज उस स्पेल को खेलने में संघर्ष करता।’

इंग्लैंड टीम ने दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 80 से अधिक रन बना लिए थे। इसके बाद लंच का ऐलान किया गया। लंच के बाद मानो भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक अलग लय में नजर आए। उन्होंने इंग्लिश बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खतरनाक दिख रहे बल्लेबाज बेन डकेट को 47 रनों पर पवेलियन की राह दिखाई। बुमराह यही नहीं रुके उन्होंने इसके बाद दिग्गज इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट को 2 रनों के स्कोर पर किया। जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड की दूसरी पारी में 2 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

उन्होंने दूसरी पारी में अब तक 12 ओवर की गेंदबाजी की है। इस दौरान उन्होंने 3 मेडन डालते हुए सिर्फ 29 रन खर्च किए हैं। अब भारतीय फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि जसप्रीत बुमराह मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के बचे 4 विकेट भी जल्द से जल्द झटक भारत की जीत में अहम भूमिका निभाए।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now