भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 25 जनवरी से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) इस सीरीज के लिए भारत पहुँच चुकी है और अभ्यास में जुट चुकी है। इस दौरान इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज गस एटकिंसन (Gus Atkinson) ने आगामी सीरीज के लिए अपनी गेंदबाजी की योजनाओं को लेकर अहम खुलासा किया है। एटकिंसन इस सीरीज में टीम इंडिया के खिलाफ छोटे और तेज स्पेल करना चाहते हैं।
ESPNcricinfo से बातचीत करते हुए गस एटकिंसन ने बताया कि, 'लोग आपकी तेज गेंदबाजी को लेकर बातचीत करते हैं और तुम्हारा चयन तेज गेंदबाजी करने पर ही हुआ है। आपको करनी ही होती है और आप भी तेज गेंदबाजी करना चाहते हैं और यह एक ऐसा मौका है जिस पर मैं ध्यान देना चाहता हूँ। भारत में टीम इंडिया के खिलाफ छोटे और तेज स्पेल करने की मैं सोच रहा हूँ। कम शब्दों में कहें तो एक इम्पैक्ट गेंदबाज के रूप में सामने आना चाहता हूँ।'
गस एटकिंसन ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर भी अपने विचार रखे और आगे कहा कि, 'टेस्ट क्रिकेट एक ऐसा फॉर्मेट होता है जब आप छोटे होते हैं और सोचते हैं हाँ यह सबसे जबरदस्त है लेकिन मैं हमेशा अपनी हदों में रहता हूँ और अपने चयन को केवल चयन के रूप में समझता हूँ, जोकि एक उत्साहित करने वाला पल होता है।'
आपको बता दें कि गस एटकिंसन ने इंग्लैंड के लिए अभी तक वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला। हालांकि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड अच्छा रहा है। उन्होंने 14 मुकाबलों में 45 विकेट अर्जित किये है, इसलिए उन्हें भारत दौरे पर चुना गया है। गस एटकिंसन ने 9 एकदिवसीय मुकाबलों में 11 विकेट और 3 टी20 मैचो में 6 विकेट हासिल किये है। गस एटकिंसन को उम्मीद होगी कि भारत के खिलाफ वह डेब्यू कर टेस्ट क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन करें।