भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से होगी। सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित होगा। लेकिन इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों ने अभ्य्यास शुरू कर दिया है और साथ ही कई खिलाड़ियों के बयान इस अहम सीरीज को लेकर सामने आ रहे है। इंग्लैंड (England Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) ने भी इस सीरीज के लिए हुंकार भर दी है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि उनकी टीम पाकिस्तान में किये गए प्रदर्शन को भारत में टीम इंडिया के खिलाफ दोहराने की कोशिश करेगी।
पहले मुकाबले से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मार्क वुड ने कहा कि, 'मुझे लगता है कि हमने अबू धाबी में बेहतरीन तैयारियां की है। हमने वहां स्पिन पिचों पर अभ्यास किया हमने फ्लैट पिचों पर भी अभ्यास किया। हमें मालूम है यहाँ क्या चुनौतियां मिलने वाली है। भारतीय टीम मुश्किल से ही अपने घर पर सीरीज हारती है और यह हमारे लिए ऐसा रहेगा जैसे हमें फ्री हिट मिला हो यहाँ आकर कुछ अलग करें और जीतने की कोशिश करने।'
दायें हाथ के दिग्गज गेंदबाज ने आगे कहा कि, 'हमने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान में इतिहास रचा था। उनके खिलाफ हर एक मैच जीतने वाली टीम बने थे। हमारे लिए यह एक मौका है कि हम यहाँ कुछ ऐतिहासिक करने और टीम इंडिया को उनके घर पर हराने की कोशिश करें।'
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने कप्तान बेन स्टोक्स के नेतृत्व में टीम ने पिछले कुछ सालों से बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है। स्टोक्स और कोच मैकलम द्वारा बैजबॉल के तरीके से इंग्लैंड टीम ने टेस्ट क्रिकेट की तस्वीर बदली है। हालांकि उनका यह तरीका अभी भारत में देखना बाकी रह गया है जो आगामी सीरीज में देखने को मिल सकता है।