भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं। सीरीज में भारतीय टीम का पलड़ा अभी तक भारी रहा और वह सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। भारत ने राजकोट में खेले गए तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड पर ऐतिहासिक 434 रनों से जीत दर्ज की थी। इस मुकाबले के बाद अब दोनों टीमों के बीच 23 फरवरी से रांची में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। रांची टेस्ट से पहले इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ओवेस शाह ने पिच को लेकर बड़ी बात कही है।
क्लर्स सिनेप्लेक्स पर बात करते हुए इंग्लिश दिग्गज ओवेस शाह ने कहा कि, ‘रांची के मुकाबले में अगर इंग्लैंड को टर्निंग विकेट मिलता है तो इंग्लिश फिरकी गेंदबाज को कुछ मदद होगी जिससे वह रन रेट को कंट्रोल कर सकेंगे।’ ओवेस शाह ने यह बात इसलिए कहा है कि विशाखापट्टनम में हुए दूसरे टेस्ट और राजकोट में खेले गए तीसरे मुकाबले में इंग्लिश फिरकी गेंदबाज कुछ ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे। इन दोनों मुकाबलों में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए फिरकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी।
राजकोट में इंग्लैंड को मिली हार पर बात करते हुए ओवेस शाह ने कहा कि ‘बेन स्टोक्स के हाथों से यह मैच इसलिए फिसला क्योंकि वह रन रेट को कंट्रोल नहीं कर सकें क्योंकि विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी थी और भारतीय बल्लेबाजों ने हमारे फिरकी गेंदबाजों के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की।’
ओवेस शाह ने आगे कहा कि ‘मुझे उम्मीद है कि अगले मैच में टर्निंग विकेट देखने को मिलेगा। इंग्लिश बल्लेबाजों को को स्पिन के खिलाफ खेलने में ज्यादा दिक्कतें नहीं हुई है। उन्हें ज्यादा दिक्कत जसप्रीत बुमराह को खेलने में आई है। मैंने यह भी सुना है कि बुमराह को अगले मुकाबले में आराम दिया जा सकता है। इंग्लैंड की टीम काफी खुश होगी अगर बुमराह को अगले मैच में आराम दिया गया।’