IND vs ENG : भारतीय बल्लेबाजों के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

India  v England - 2nd Test Match: Day One
भारत के लिए अच्छा रहा पहला दिन

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से शुरू हो चुका है। इस मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है। भारत ने पहले दिन 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन बना लिए हैं। आज पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हुआ जो आज के पहले टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था।

दरअसल, भारतीय टीम के बल्लेबाजी के दौरान नंबर 3 से नंबर 6 तक के बल्लेबाज 25 से 35 रन के अंदर आउट हुए। टेस्ट मैच की एक पारी में ऐसा पहली बार हुआ है। जब नंबर 3 से 6 के बल्लेबाज 25 से 35 रन के भीतर आउट हुए हैं। भारत के लिए नंबर 3 पर शुभमन गिल बल्लेबाजी करने आए थे जो 46 गेंदों पर 5 चौके की मदद से 34 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर आए जिन्होंने अपनी पारी में 59 गेंदों पर 3 चौके की मदद से 27 रन की पारी खेली।

नंबर 5 पर टेस्ट डेब्यू करने वाले रजत पाटीदार उतरे उन्होंने 72 गेंदों पर 3 चौके की मदद से 32 रन की पारी खेली। वहीं छठे नंबर पर अक्षर पटेल बल्लेबाजी करने आए जिन्होंने 51 गेंदों पर 4 चौके की मदद से 27 रन बनाए। इस तरह भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान नंबर 3 से नंबर 6 के बीच कोई भी बल्लेबाज 35 रन से अधिक का व्यक्तिगत स्कोर नहीं बना सका।

मैच की बात करें तो भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पहले दिन का खेल खत्म होने तक 257 गेंदों में 17 चौके और 5 छक्कों की मदद से 179 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलकर नाबाद हैं। उनका साथ रविचंद्रन अश्विन 10 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 5 रन बनाकर दे रहे हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now