IND vs ENG: इंग्‍लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने यशस्‍वी जायसवाल की जमकर की तारीफ, बोले - 'वो पूर्ण खिलाड़ी है'

India  v England - 2nd Test Match: Day Two
यशस्‍वी जायसवाल ने राजकोट में अपना तीसरा टेस्‍ट शतक पूरा किया

इंग्‍लैंड (England Cricket Team) के पूर्व खिलाड़ी निक नाइट (Nick Knight) ने भारतीय (India Cricket Team) ओपनर यशस्‍वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की जमकर तारीफ की और कहा कि वो पूर्ण खिलाड़ी हैं। यशस्‍वी जायसवाल के शतक से निक नाइट काफी प्रभावित हुए। पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी ने यशस्‍वी जायसवाल और शुभमन गिल (Shubman Gill) के बीच शतकीय साझेदारी का आनंद उठाया और कहा कि दोनों युवा बल्‍लेबाज भारत के लिए बेहतरीन खिलाड़ी हैं।

बता दें कि इंग्‍लैंड के खिलाफ भारत की दूसरी पारी में यशस्‍वी जायसवाल और शुभमन गिल ने दूसरे विकेट के लिए 155 रन की साझेदारी की। इन दोनों युवा बल्‍लेबाजों ने भारतीय टीम को मैच में ड्राइविंग सीट पर लाकर खड़ा कर दिया है।

रोहित शर्मा के आउट होने के बाद यशस्‍वी जायसवाल ने आक्रामक तेवर दिखाया और 122 गेंदों में 9 चौके व पांच छक्‍के की मदद से शतक पूरा किया। गिल ने एंकर की भूमिका निभाई और सीरीज में अपना दूसरा 50 से ज्‍यादा का स्‍कोर बनाया। गिल शुरुआत में थोड़ा संघर्ष करते हुए नजर आए, लेकिन फिर उन्‍होंने क्रीज पर जमने के बाद कुछ आकर्षक स्‍ट्रोक्‍स लगाए और 120 गेंदों में नाबाद 65 रन बनाए। जायसवाल 104 रन बनाने के बाद पीठ दर्द के कारण रिटायर्ड हर्ट हुए।

निक नाइट ने जियो सिनेमा से बातचीत में कहा, 'यशस्‍वी जायसवाल की शानदार पारी थी। फिर दोनों युवाओं ने प्रभावित किया। दोनों ने यह सुनिश्चित किया कि टीम सुरक्षित रहे। फिर अचानक आक्रमकता दिखाई और कुछ लाजवाब शॉट्स खेले। यशस्‍वी जायसवाल पूर्ण प्रतिभा हैं। जब आप टेस्‍ट मैच क्रिकेट देखेंगे तो सबसे पहले इस पर ध्‍यान देंगे कि यहां से कितना आगे जाएगा? क्‍या वो इस स्थिति में खेल पाएगा? क्‍या वो स्पिन के खिलाफ सहज है? जायसवाल ने सभी बॉक्‍स पर टिक लगाया है।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'तो जायसवाल का जो गेम है, उसे पूरा देखकर यही लगा कि वो भविष्‍य के खिलाड़ी हैं। मुझे उनकी और शुभमन गिल के बीच साझेदारी देखकर मजा आया। मेरा मतलब है कि सभी लोग जो सोचते हैं कि भारत के लिए आगे क्‍या है तो ये दो बेहतरीन खिलाड़ी हैं, जिन्‍हें खेलते हुए देखकर काफी आनंद आएगा।'

तीसरे मुकाबले के चौथे दिन शुभमन गिल के रन आउट होने के बाद यशस्वी जायसवाल फिर से बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे। उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ शॉट खेलना शुरू कर दिए। जायसवाल ने अपने 150 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications