IND vs ENG : राजकोट में खास मेहमान ने भारतीय खिलाड़ियों से की मुलाकात, सामने आई तस्वीरें 

Neeraj
भीमा खूंटी ने भारतीय खिलाड़ियों से की खास मुलाकात
भीमा खूंटी ने भारतीय खिलाड़ियों से की खास मुलाकात

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में खेला था, जिसे मेजबान टीम ने 434 रनों से अपने नाम किया था। टेस्ट फॉर्मेट में रनों के लिहाज से टीम इंडिया (Team India) के यह सबसे बड़ी जीत रही। चौथा टेस्ट 23 फरवरी से रांची में खेला जाना है, जिसके लिए दोनों टीमें पहले ही वेन्यू पर पहुंच चुकी हैं। वहां के लिए रवाना होने से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और गुजरात व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के कप्तान भीमा खूंटी (Bhima Khunti) से खास मुलाकात की थी।

भीमा खूंटी भारतीय खिलाड़ियों से मिलने के लिए सयाजी होटल पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा, कुलदीप यादव, सरफराज खान और रविचंद्रन अश्विन से मुलाकात की और सभी ने उनके साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाई थीं।

आप भी देखें यह तस्वीरें:

गौरतलब है कि इस सीरीज का आगाज हैदराबाद में खेले गए मुकाबले से हुआ था, जिसमें बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम ने 28 रनों से जीता था। इसके बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए अगले दोनों मैचों में इंग्लिश टीम को धूल चटाई और सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली।

चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड में कुछ बदलाव किये गए हैं। सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है, जबकि मुकेश कुमार को एक बार फिर से स्क्वाड का हिस्सा बना लिया गया है। अब यह देखने वाली बात होगी कि इस टेस्ट में मुकेश कुमार और आकाश दीप में से किसे प्लेइंग XI में मौका मिलता है।

दूसरी तरफ इंग्लैंड के पास सीरीज बचाने का यह आखिरी मौका होगा। उनकी कोशिश मैच को जीतकर खुद को सीरीज में बनाये रखने की होगी। मेहमान टीम ने चौथे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है, जिसमें शोएब बशीर और तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन के रूप में दो बदलाव देखने को मिले हैं। मार्क वुड और रेहान अहमद को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now