IND vs ENG : कुलदीप यादव ने ध्रुव जुरेल और सरफराज की मदद से कैसे किया ओली पोप को आउट, किया बड़ा खुलासा

India  v England - 5th Test Match: Day One
कुलदीप यादव ने की शानदार गेंदबाजी

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। दिन का खेल खत्म होने तक भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी महज 218 रनों पर समेट दी। वहीं इसके जवाब में भारतीय टीम ने 1 विकेट खोकर 135 रन बना लिए हैं। मैच का पहला दिन भारत के स्टार फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के लिए काफी खास रहा। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में पंजा खोलते हुए 5 विकेट अपने नाम किए। खास तौर पर अपनी गेंदबाजी में कुलदीप ने जिस तरह से इंग्लिश बल्लेबाज ओली पोप (Ollie Pope) को आउट किया। उसकी काफी चर्चा हो रही है।

पहले दिन के खेल के बाद कुलदीप यादव ने बात करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने ओली पोप को चकमा देकर अपना शिकार बनाया। कुलदीप ने कहा कि ‘ओली पोप थोड़ा पहले बाहर निकल आए थे। ध्रुव जुरेल और यहां तक कि सरफराज भी मुझे कह रहे थे कि पोप आगे निकलने वाले हैं वह असहज नजर आ रहे हैं। अश्विन भाई ने मैदान पर कुछ चीजें बताई और कुछ सलाह भी दिए। मैं बल्लेबाजों को लेकर ज्यादा नहीं सोचता हूं कि वह क्या कर रहे हैं।’

दरअसल, कुलदीप यादव ने इंग्लैंड की पहली पारी के 26वें ओवर में ओली पोप को आउट किया। उन्होंने इस ओवर की तीसरी गेंद पर पोप को ध्रुव जुरेल के हाथों स्टंप आउट कराया। इस गेंद से ठीक पहले विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने कुलदीप यादव को ओली पोप को लेकर कहा था कि ‘बढ़ेगा आगे’ और अगली गेंद पर ठीक ऐसा ही हुआ। ध्रुव जुरेल की आवाज भी स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हुई थी।

कुलदीप यादव ने अपने प्रदर्शन को लेकर भी खास बात कही और बताया कि ‘मैं अपने खेल का मजा ले रहा हूं। ईमानदारी से कहूं तो 2021 में हुई सर्जरी के बाद मैंने काफी मेहनत की है। यह बस एक उपहार है जो मुझे उस मेहनत से मिला है। मैं अपनी गेंदबाजी का मजा ले रहा हूं।’

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications