IND vs ENG : स्पिनर्स या पेसर्स, राजकोट में किसका रहेगा दबदबा?, जानें कैसा रहेगा पिच का मिजाज 

Picture Courtesy: Sportskeeda Cricket Instagram
Picture Courtesy: Sportskeeda Cricket Instagram

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जायेगा, जिसके लिए दोनों टीमें पहले ही वेन्यू पर पहुंच चुकी हैं। इस बीच राजकोट की पिच की पहली तस्वीर सामने आई है, जिसे देखने के बाद फैंस इस बात जानने को लेकर उत्सुक हैं कि वहां तेज गेंदबाजों या फिर स्पिनर्स में से किसका बोलबाला रहेगा। तो हम आपको बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पिच पर स्पिनर्स को पिच से काफी मदद मिलेगी।

Ad

हैदराबाद और विशाखापट्टनम में खेले गए मैचों में गेंद और बल्ले के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला था। ऐसी पूरी उम्मीद है कि राजकोट में भी वही पुराना ट्रेंड देखने को मिलेगा। बीसीसीआई के एक टॉपलेवल के अधिकारी ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया, 'राजकोट का यह विकेट टेस्ट मैच के लिए अच्छा होगा। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा तो स्पिनर्स को पिच से मदद मिलना शुरू हो जाएगी। कुल मिलाकर पिच में गेंदबाजों और बल्लेबाजों के लिए काफी कुछ होगा।'

Ad

गौरतलब है कि यह सीरीज अभी 1-1 की बराबरी है। दोनों टीमों की कोशिश तीसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल करने की होगी। इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों को तरोताजा और रिफ्रेश महसूस करने के लिए करीब 10 दिनों का ब्रेक मिला था। इस दौरान कुछ भारतीय खिलाड़ी अपनी फैमली के साथ छुट्टियां बिताने पहुंचे थे। वहीं, इंग्लैंड के स्क्वाड ने अबू धाबी का रुख किया था। भारत दौरे पर आने से पहले उन्होंने वहीं पर अपना ट्रेनिंग कैंप भी लगाया था।

टेस्ट मैच के आगाज से पहले मेजबान टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल पूरी तरह से फिट न होने की वजह से तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह युवा बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल को स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है। अब मिडिल आर्डर में सिर्फ शुभमन गिल ही अनुभवी बल्लेबाज हैं, क्योंकि श्रेयस अय्यर अपनी खराब फॉर्म की वजह से टीम से ड्राप हो चुके हैं। तीसरे टेस्ट में सरफराज खान, ध्रुव जुरैल और पडीक्कल में से किसी खिलाड़ी का टेस्ट डेब्यू हो सकता है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications