भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने इतिहास रचते हुए हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 28 रनों से जीत दर्ज की थी। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 1-0 की बढ़त सीरीज पर बना ली है। अब भारत और इंग्लिश टीम के बीच अगला मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम विशाखापट्टनम पहुंच चुकी है। टीम की हैदराबाद से रवानगी और वहां पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में भारतीय टीम के खिलाड़ी विशाखापट्टनम पहुंचते हुए नजर आ रहे है। बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में टीम का हैदाराबाद से वहां पहुंचने तक के पूरे सफर को दिखाया गया है। वीडियो में टीम के कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव समेत भारतीय कोचिंग स्टाफ सभी नजर आ रहे हैं। टीम इंडिया का विशाखापट्टनम के होटल में पहुंचने पर पारंपरिक अंदाज में स्वागत भी किया गया।
भारतीय टीम के खिलाड़ी विशाखापट्टनम पहुंच काफी खुश नजर आए। सभी के अंदर एक अलग जोश देखने को मिला। खिलाड़ियों के इसी जोश को देखते हुए उम्मीद यही लगाई जा रही है कि दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम इंग्लैंड को मात देगी। फैंस को भी बीसीसीआई द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है। फैंस भारतीय टीम को कमेंट्स के जरिए आने वाले मुकाबले के लिए अपनी शुभकामनाएं दे रहे हैं।
आपको बता दें कि हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम शुरुआत से काफी कमजोर नजर आई थी। हालांकि इंग्लिश टीम ने दूसरी पारी में शानदार वापसी की और ओली पोप के शानदार 196 रनों की पारी के बदौलत उन्होंने भारत के सामने 231 रनों का लक्ष्य रखा। भारतीय टीम इस लक्ष्य को पा नहीं सकी थी और पहला मैच 28 रनों से हार गई थी।