धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने पहली पारी में शानदार प्रदर्शन किया है। खासतौर पर टीम के टॉप-5 बल्लेबाजों ने बल्ले से कोहराम मचाते हुए 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया। यह पहली बार है जब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट की एक पारी में भारत के टॉप-5 बल्लेबाजों ने 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है। वहीं टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय टीम के बल्लेबाज ऐसा चार बार कर पाए हैं।
भारतीय टीम के टॉप-5 बल्लेबाजों ने सबसे पहले टेस्ट की एक पारी में 50+ का स्कोर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 1998 में कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में बनाया था। इसके बाद दूसरी बार भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने यह कारनामा साल 1999 में मोहाली में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था। भारतीय टीम के टॉप-5 बल्लेबाजों ने तीसरी बार श्रीलंका के खिलाफ साल 2009 बेबोर्न स्टेडियम में 50+ का स्कोर बनाया था।
धर्मशाला में चल रहे पांचवें टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर नजर डाले तो इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने 57, कप्तान रोहित शर्मा ने 103, शुभमन गिल ने 110, देवदत्त पडिक्कल ने 65 और सरफराज खान ने 56 रन की पारी खेली। इन पांचों बल्लेबाजों के कमाल के प्रदर्शन के दमपर पर भारतीय टीम की स्थिति आखिरी मैच में मजबूत हो गई है।
मैच की बात करें तो दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 8 विकेट खोकर 473 रन बना लिए हैं। भारत के पास 255 रनों की बढ़त हो गई है। दिन का खेल खत्म होने तक भारत की ओर से कुलदीप यादव 27 रन और जसप्रीत बुमराह 19 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं। अब मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम के निचले क्रम के बल्लेबाज कुछ और रन तेजी से बटोरना चाहेंगे।