IND vs ENG : 'शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को कुछ और मैच मिलने चाहिए', भारत के पूर्व दिग्गज ने युवा बल्लेबाजों का किया समर्थन

पहले टेस्ट मैच में नहीं चला शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर का बल्ला
पहले टेस्ट मैच में नहीं चला शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर का बल्ला

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच इस समय 5 मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है, जिसका पहला मुकाबला मेहमान टीम इंग्लैंड (England Cricket Team) ने 28 रनों से अपने नाम किया था। इंग्लैंड ने हैदराबाद टेस्ट के चौथे दिन सभी को चौंकते हुए यह मुकाबला जीता और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत (Indian Cricket Team) के लिए सभी बल्लेबाज दूसरी पारी में फ्लॉप साबित रहे लेकिन सबसे ज्यादा आलोचना शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की हुई। दोनों युवा बल्लेबाजों का प्रदर्शन पिछले कुछ टेस्ट मैचों से अच्छा नहीं रहा है। इसलिए इन दोनों बल्लेबाजों को लगातार मौका मिलना चाहिए या नहीं यह बहस का मुद्दा बना हुआ है।

नई दिल्ली में आज हुए एक कार्यक्रम के दौरान भारत के पूर्व दिग्गज इरफान पठान ने शिरकत की। उनसे इस दौरान इन दोनों बल्लेबाजों को टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में एक बार फिर से मौका मिलना चाहिए या नहीं? इस सन्दर्भ में सवाल पूछा गया, जिसपर इरफान पठान ने दोनों युवा बल्लेबाजों का समर्थन किया और कहा कि,

'मैं चाहता हूँ कि टीम इंडिया शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को कुछ और मैचों के लिए मौका दें। गिल और श्रेयस ने पिछले कुछ समय से भारत के लिए रन नहीं बनाये है लेकिन इन दोनों के पास वो अनुभव है जो भारत को मुश्किल परिस्थितियों में भी मुकाबले जीता सकता है। मैं भी इन खिलाड़ियों को भरोसा कायम रखूँगा क्योंकि भारतीय टीम को 3 से 4 अनुभवी बल्लेबाजों की फ़िलहाल जरूरत है। विराट कोहली निजी कारणों से अगले मुकाबले के लिए बाहर है और केएल राहुल व जडेजा चोटिल होने के चलते नहीं खेल पायेंगे।'

आपको बता दें कि शुभमन गिल ने पहले मैच की दोनों पारियों में 23 व शून्य स्कोर किया था जबकि श्रेयस अय्यर 35 और 13 रन बनाये थे। हालांकि अब मध्यक्रम में इन्हीं दोनों बल्लेबाजों पर रन बनाने का दारोमदार रहेगा क्योंकि केएल राहुल और विराट कोहली की अनुपस्थिति में टीम मैनेजमेंट इन दोनों पर ज्यादा भरोसा दिखा सकती है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now