IND vs ENG: 41 की उम्र में 22 का जोश, दूसरे टेस्ट मे उतरते ही जेम्स एंडरसन के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड

India  v England - 2nd Test Match: Day One
शुभमन गिल को जेम्स एंडरसन ने भेजा पवेलियन

विशाखापट्टनम के वाई एस राजशेखर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शुरू हो चुका है। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने इस मैच में उतरते हुए अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, भारतीय सरजमीं पर टेस्ट में उतरने वाले जेम्स एंडरसन सबसे उम्रदराज तेज गेंदबाज बन गए हैं।

जेम्स एंडरसन आज 41 साल 187वें दिन में भारत के खिलाफ मैच खेलने उतरे हैं। ऐसे में वह सबसे अधिक उम्र के तेज गेंदबाज हैं जो भारतीय सरजमीं पर टेस्ट में उतरे हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड लाला अमरनाथ के नाम दर्ज था। जिन्होंने 1952 में 41 साल 92 दिनों की उम्र में बतौर तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट खेला था। लाला अमरनाथ ने यह मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था।

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रेय लिंडवाल का नाम है। जो भारत में 38 साल 112 दिन की उम्र में बतौर तेज गेंदबाज टेस्ट में उतरे थे। उन्होंने 1960 में भारत के खिलाफ यह मुकाम हासिल किया था। चौथे नंबर पर शूट बनर्जी का नाम है जो बतौर तेज गेंदबाज टेस्ट में 37 साल 114 दिन में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट खेलने उतरे थे। उन्होंने यह कारनामा 1949 में किया था। पांचवें नंबर पर गुलाम गार्ड का नाम है जो 34 साल 20 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 1960 में बतौर तेज गेंदबाज मैदान पर उतरे थे।

जेम्स एंडरसन ने इन सभी तेज गेंदबाजों को पछाड़कर इस लिस्ट में पहले नंबर पर अपनी जगह पक्की कर ली है। हालांकि 41 की उम्र में भी एंडरसन का जोश बिल्कुल 22 साल के खिलाड़ी की तरह दिखा है। उन्होंने इस मैच में भी अपनी गेंद का जादू दिखाया और भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को पवेलियन की राह दिखाई।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now