भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त हो गई है। इस सीरीज में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 4-1 से मात दी। इंग्लैंड टीम के लिए यह सीरीज किसी बुरी सपने की तरह रही। हालांकि इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने इतिहास रचते हुए अपने टेस्ट करियर के 700 विकेट पूरे किए। वह क्रिकेट इतिहास में 700 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने। उनके इस उपलब्धि पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने उन्हें सम्मानित भी किया। हालांकि इसकी जानकारी एंडरसन को नहीं थी।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में जेम्स एंडरसन को सम्मानित किया जा रहा है। वीडियो में ईसीबी अध्यक्ष रिचर्ड थॉम्पसन एंडरसन की जमकर सराहना करते हुए नजर आ रहे हैं। उनके साथ इंग्लैंड टीम के अन्य सदस्य भी नजर आ रहे हैं। इस मौके पर एंडरसन काफी खुश नजर आए। हालांकि उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक दिलचस्प स्टोरी शेयर की है। इस स्टोरी में एंडरसन ने वीडियो के भाग की तस्वीर शेयर करते हुए मजेदार बात लिखी है।
जेम्स एंडरसन ने लिखा कि ‘अगर मुझे पता होता कि कार्यक्रम का आयोजन होना है तो मैं अपने बाल धो लेता और अपने दांत को ब्रश कर लेता।’ जेम्स एंडरसन ने स्टोरी के जरिए ईसीबी को धन्यवाद भी कहा है। एंडरसन ने लिखा कि ‘इस प्यारे उपहार और इस मील के पत्थर तक पहुंचने और मेरी खुशी को कैद करने के लिए इंग्लैंड क्रिकेट का धन्यवाद।’
आपको बता दें कि जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भी कमाल का प्रदर्शन किया। इस सीरीज में उन्होंने 4 मैचों में 10 विकेट अपने नाम किए। एंडरसन के नाम अब 187 टेस्ट मैचों में 700 विकेट दर्ज हो गए हैं।