भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच विशाखापट्टनम टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। इस मैच में भारतीय टीम ने अब तक इंग्लैंड पर शिकंजा कस रखा है। पहली पारी में 396 रन बनाने के बाद भारतीय टीम ने दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 253 रनों पर समेट दी। मैच के दूसरे दिन भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जमकर दहाड़े और उन्होंने इंग्लिश टीम की पहली पारी में 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। अपने इस कमाल के प्रदर्शन के बाद बुमराह काफी खुश नजर आए। अपने प्रदर्शन को लेकर उन्होंने बड़ी बात कही है।
मैच के बाद अपने कमाल की गेंदबाजी पर बात करते हुए जसप्रीत बुमराह ने कहा कि ‘आपको हमेशा खुशी होती है जब आपको पुरस्कार मिलता है। भारत में रिवर्स स्विंग बड़ी भूमिका निभाता है। इस देश में जन्म लेकर आपको यह पता होना चाहिए कि आप इसका लाभ कैसे उठा सकते हैं। भारत में आपको रिवर्स स्विंग करना सीखना होता है। मैं महान गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग सेटअट करते हुए और जादुई गेंद डालते हुए देखते हुए बड़ा हुआ हूं। इसका इस्तेमाल अब मैं भी कर पाता हूं इसे लेकर काफी खुशी होती है। जब आप रिवर्स गेंदबाजी करते हैं तो ज्यादातर लोग हर गेंद जादुई डालना चाहते हैं। आपको इसके साथ धैर्य रखना चाहिए।’
जसप्रीत बुमराह ने आगे कहा कि रिवर्स स्विंग में बल्लेबाज को सेट करना होता है। गेंदों का इस्तेमाल बुद्धिमानी से करना होता है। आप बस इसे इन स्विंग आउट स्विंग, इन स्विंग, आउट स्विंग नहीं बोल सकते हैं। पोप को जिस गेंद पर आउट किया उसमें बाद मेरे दिमाग में यही था कि वे इन स्विंग के लिए देख रहे होंगे। मैं देख रहा था बल्लेबाज क्या करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं इस प्रदर्शन से काफी खुश हूं। आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की पहली पारी में 45 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए।