IND vs ENG : जसप्रीत बुमराह की दहाड़ में अंग्रेजों ने मानी हार, तेज गेंदबाज ने दिग्गजों को पछाड़ बनाया बड़ा रिकॉर्ड

Photo Courtesy : BCCI Twitter
Photo Courtesy : BCCI Twitter

इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने कमाल का खेल दिखाते हुए 106 रनों से जीत अर्जित की। इस जीत के साथ भारत (Indian Cricket Team) ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। विशाखापट्टनम में भारत की जीत में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का अहम योगदान रहा। उन्होंने इस मैच में इंग्लिश बल्लेबाजों की बखियां उधेड़ दी। विशाखापट्टनम के इस मैदान पर बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ दिग्गजों को पछाड़कर एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया।

दरअसल, भारत में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में बतौर तेज गेंदबाज सबसे शानदार सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड अब जसप्रीत बुमराह के नाम हो गया है। उन्होंने विशाखापट्टनम टेस्ट में 91 रन देकर 9 इंग्लिश बल्लेबाजों का शिकार किया। उनसे पहले यह रिकॉर्ड सर लाला अमरनाथ के नाम दर्ज था। उन्होंने 1934 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत में खेले गए टेस्ट में 141 रन देकर 8 विकेट अपने नाम किए थे।

तीसरे नंबर पर मुनफ पटेल का नाम आता है। मुनाफ ने 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट में 97 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए थे। जसप्रीत बुमराह ने विशाखापट्टनम में अपने कमाल की गेंदबाजी के दमपर इन दोनों दिग्गजों को पछाड़ दिया है। अब वह भारत में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं।

विशाखापट्टनम टेस्ट में बुमराह का एक अलग ही तेवर देखने को मिला था। बुमराह ने इंग्लैंड की पहली पारी में एक के बाद एक 6 विकेट अपने नाम किए थे। उनका जलवा इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान भी जारी रहा। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में बुमराह ने 17.2 ओवर्स के स्पेल में 46 रन खर्च करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। बुमराह अब इस सीरीज के बचे तीन मैचों में अपने इसी फॉर्म को बनाकर रखना चाहेंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now