IND vs ENG : जसप्रीत बुमराह ने फिर किया जो रूट का शिकार, टेस्ट क्रिकेट में बनाया बड़ा रिकॉर्ड

India  v England - 2nd Test Match: Day Two
शानदार फॉर्म में हैं जसप्रीत बुमराह

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम के वाई एस राजशेखर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन भारत की पारी 396 रनों पर सिमट गई है। वहीं भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान अब तक कमाल की गेंदबाजी की है। उन्होंने इस मैच में इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) का एक बार भी शिकार किया।

खेल के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह शानदार लय में नजर आए। उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाज को अपनी गेंदों से काफी परेशान किया। बुमराह ने इस मैच में जो रूट को टेस्ट क्रिकेट के अपने करियर में आठवीं बार पवेलियन की राह दिखाई। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो बुमराह ने जो रूट को 12वीं बार आउट किया है। जसप्रीत बुमराह के सामने जो रूट काफी असहज नजर आए। वह इस दिग्गज गेंदबाज के सामने बल्ले को संभाल नहीं पाए और शुभमन गिल को कैच थमा बैठे।

आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की पारी में अब तक 13 ओवर की गेंदबाजी की है। इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के 4 प्रमुख बल्लेबाजों को चलता किया है। अपने 13 ओवर के स्पेल में बुमराह ने 5 ओवर मेडन डाले हैं। उनके खिलाफ इंग्लैंड के बल्लेबाज सिर्फ 37 रन बना पाए हैं। जो रूट के अलावा जसप्रीत बुमराह ने ओली पोप, बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो को पवेलियन की राह दिखाई है।

मैच की बात करें तो भारतीय टीम दूसरे दिन 396 रनों पर आलआउट हो गई। भारत की ओर से पहली पारी में युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बल्ले से कमाल करते हुए 290 गेंदों में 19 चौके और 7 छक्कों की मदद से 209 रनों की पारी खेली। जायसवाल की शानदार पारी के दमपर ही भारतीय टीम पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब हो पाई।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now