टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड (England Cricket Team) को दूसरे टेस्ट मैच में हराकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया है। पहले मैच इंग्लैंड ने 28 रनों से अपने नाम किया तो भारतीय टीम ने दूसरे मैच को 106 रनों से जीत लिया। भारत के लिए बाएं हाथ के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का दमदार प्रदर्शन इस टेस्ट मुकाबले में देखने को मिला। पहली पारी में 6 विकेट लेने के बाद बुमराह ने दूसरी पारी में भी 3 अहम विकेट झटके और अंतिम विकेट लेकर उन्होंने मुकाबले को समाप्त किया। विशाखापट्टनम टेस्ट मैच में 9 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
प्लेयर ऑफ द मैच के सम्मान से नवाजे गए जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी को लेकर कहा कि, 'मैं आंकड़ों को नहीं देखता हालांकि जब मैं युवा था तब मैं ऐसा किया करता था, क्योंकि आँकड़ें आपको उत्साहित करते हैं लेकिन अब मैं नहीं सोचता। मैं बेहद खुश हूँ कि टीम जीती और मैंने उसमें अपना योगदान दिया।' ओली पॉप की योर्कर को लेकर बुमराह ने आगे बताया कि, 'एक युवा खिलाड़ी के तौर पर मैंने टेनिस-बॉल क्रिकेट में पहली गेंद योर्कर ही सीखी थी। जब मैं सोचता था कि विकेट लेने का केवल यही एक तरीका है।'
जसप्रीत बुमराह ने आगे टीम में हो रहे बदलाव व रोहित की कप्तानी को लेकर आगे कहा कि, 'हमारी टीम एक बदलाव के दौर से गुजर रही है। इसलिए यह मेरी जिम्मेदारी है कि बाकी गेंदबाजों को सही दिशा दिखाऊ।' रोहित की कप्तान को लेकर दिग्गज गेंदबाज ने कहा कि, 'हम एक दूसरे से बातचीत करते हैं मैं क्या सोच रहा हूँ और वह क्या सोच रहे है और हमें क्या करना चाहिए। इसके अलावा मैं पिच को देखता हूँ कि इसमें मुझे कैसी गेंदबाजी करनी होगी। क्या विकल्प रहेंगे और मेरे पास कौन से गेंदबाजी हथियार है।'