IND vs ENG: दूसरे टेस्ट में जो रूट हासिल कर सकते हैं यह बड़ा मुकाम, रनों के मामले में बनायेंगे कीर्तिमान

India  v England - 1st Test Match: Day Four
जो रूट के लिए खास होगा दूसरा मुकाबला

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने इतिहास रचते हुए भारत को हैदराबाद में 28 रनों से मात दी। इस जीत के बाद इंग्लैंड की टीम दूसरे टेस्ट के लिए काफी उत्साहित हैं। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इस मैच में इंग्लैंड टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) बल्ले से बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

Ad

दरअसल, इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 339 मुकाबले में खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 48.24 के औसत और 44 शतक और 104 अर्धशतक की मदद से 18862 रन बनाए हैं। अब वह 19 हजार इंटरनेशनल रन से सिर्फ 138 रन दूर हैं। ऐसे में वह दूसरे टेस्ट मैच में यह मुकाम हासिल करना चाहेंगे। दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट के इतिहास में अब तक कोई भी बल्लेबाज 19 हजार इंटरनेशनल रन नहीं बना पाए हैं। ऐसे में जो रूट अगर दूसरे टेस्ट मैच में अगर 138 रन बनाने में कामयाब हो पाते हैं तो वह ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।

इंटरनेशनल क्रिकेट में यह मुकाम हासिल करना किसी भी बल्लेबाज के लिए बड़ी बात है। हालांकि पहले टेस्ट मैच में जो रूट का बल्ला कुछ खास नहीं चल पाया था। जो रूट ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 29 रन बनाए थे। वहीं दूसरी पारी में भी वह कुछ खास नहीं कर पाए थे और 2 रन बनाकर आउट हो गए थे। पहले मैच की पहली पारी में रविंद्र जडेजा ने जो रूट को पवेलियन की राह दिखाई थी। वहीं दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने जो रूट को चलता किया था। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि जो रूट दूसरे टेस्ट मैच में 19 हजार इंटरनेशनल रन के आंकड़े तक पहुंच पाएंगे या नहीं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications