IND vs ENG : जो रूट और बेन स्टोक्स की बल्लेबाजी से निराश नजर आया पूर्व भारतीय खिलाड़ी, कही यह बड़ी बात 

India  v England - 2nd Test Match: Day Four
आउट होने के बाद निराश जो रूट

भारतीय टीम ने विशाखापट्टनम टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन करते हुए 106 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। विशाखापट्टनम में 399 रन का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) भारतीय गेंदबाजों के सामने 292 रनों पर ढेर हो गई। इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) भी दूसरी पारी में बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा जो रूट की बल्लेबाजी देख निराश नजर आए। उन्होंने इसे लेकर बड़ी बात कही है।

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट का भारत के खिलाफ दूसरी पारी में आउट होने को लेकर आकाश चोपड़ा ने बात करते हुए अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर कहा कि ‘जो रूट ने अपनी क्षमताओं को कम मान लिया है। उन्होंने अगर वह खराब शॉट नहीं खेला होता और बेन स्टोक्स उस रन के लिए नहीं भागे होते तो आखिरी दिन भी रन बन बन सकते थे। यहां 10 विकेट लेना आसान नहीं था।’ जो रूट दूसरी पारी में आर अश्विन की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में अक्षर पटेल को कैच दे बैठे थे।

बेन स्टोक्स के रन आउट पर आकाश चोपड़ा ने कहा कि ‘बेन स्टोक्स पहले तो इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम में बहुत नीचे आते हैं। दूसरी चीज वह जिस तरह से रन के लिए भागे थे वह बड़े अक्षरों में आलसी रवैया था।’ दरअसल, इंग्लैंड की दूसरी पारी में कप्तान बेन स्टोक्स 29 गेंद में 11 रन बनाकर श्रेयस अय्यर के हाथों रन आउट हुए थे। स्टोक्स का विकेट इस मैच में बड़ा टर्निंग प्वाइंट रहा। उनके आउट होने के बाद इंग्लैंड की टीम पूरी तरह से बिखर गई।

आपको बता दें कि अब दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में 15 फरवरी से शुरू होगा। इस मैच में भारत और इंग्लैंड दोनों जीत के लिए अपना पूरा दमखम लगाते हुए नजर आएंगी।

Quick Links