भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच विशाखापट्टनम में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का बल्ला इस मैच में भी नहीं चल सका और वह सिर्फ 27 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। श्रेयस अय्यर का बल्ला लंबे समय से टेस्ट फॉर्मेट में कुछ खास चल नहीं पाया है। उनके आउट होने पर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Petersen) ने सवाल उठाया है।
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज केविन पीटरसन ने श्रेयस अय्यर के अप्रोच पर सवाल उठाया है। दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे सेशन के अंत में जियो सिनेमा पर श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी पर बात करते हुए केविन पीटरसन ने कहा कि ‘श्रेयस अय्यर के खेल के दौरान उनके अप्रोच में कमी नजर आई। वह गेंदबाजों पर दवाब बनाने में कामयाब नहीं हो पाए। केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और विराट कोहली की वापसी के बाद श्रेयस अय्यर अपने चूके हुए मौके पर बाद में अफसोस जता सकते हैं।’
दरअसल, श्रेयस अय्यर का बल्ला खामोश रहने के बाद भी टीम मैनेजमेंट लगातार इस बल्लेबाज को मौका दे रही है। हालांकि अय्यर इन मौकों को भुनाने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में अगर अय्यर जल्द अपने फॉर्म को दुरुस्त नहीं करते हैं तो किसी और खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है।
श्रेयस अय्यर की आज की पारी की बात करें तो उन्होंने में 59 गेंदों में 3 चौके की मदद से 27 रन की पारी खेली। भारत के इस बल्लेबाज का विकेट इंग्लैंड के स्पिनर टॉम हार्टले ने झटका। श्रेयस भारत की दूसरी पारी में बल्ले से कमाल करना चाहेंगे। फैंस भी यही चाहते हैं कि यह प्रतिभाशाली बल्लेबाज टेस्ट में जल्द से जल्द फॉर्म में लौटे और टीम की जीत में अपना अहम योगदान दे।