इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने टीमों का मजाक उड़ाया है, जो भारत (Team India) को उनकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज हरा पाने में फेल साबित हुई हैं। पीटरसन की यह प्रतिक्रिया धर्मशाला टेस्ट के बाद सामने आई, जिसमें भारतीय टीम ने इंग्लैंड (IND vs ENG) को एक पारी और 64 रनों से करारी शिकस्त दी। इस तरह से टीम इंडिया ने 2013 के बाद से घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज ना हारने के अपने जबरदस्त रिकॉर्ड को कायम रखा है।
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी घेरलू धरती पर आखिरी बार इंग्लैंड टीम के हाथों 2012 में हार झेलनी पड़ी थी। उस दौरान एलेस्टेयर कुक की अगुवाई में इंग्लैंड ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी और केविन पीटरसन भी स्क्वाड का हिस्सा थे।
पांचवें टेस्ट के पीटरसन ने शनिवार को एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा,
मुझे यह सचमुच अजीब लगता है कि टीमों को भारत में भारत को हराना कितना कठिन लगता है। हमें कोई समस्या नहीं थी। अब तक के हमारे सबसे आसान दौरों में से एक।
गौरतलब है कि 2012 में जब इंग्लैंड की टीम ने भारत का दौरा किया था, तब इसकी शुरुआत नरेंद्र मोदी में खेले गए टेस्ट मुकाबले से हुई थी जिसे टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीता था। इसके बाद इंग्लैंड ने जबरदस्त वापसी करते हुए अगले दोनों मैचों में मेजबानों को मात दी थी। वहीं, सीरीज का चौथा मुकाबला ड्रा रहा था। इसके बाद से इंग्लैंड भी अन्य टीमों की तरह भारतीय टीम को भारत में टेस्ट सीरीज हरा पाने में सफल नहीं हो पाई है।
इस बार भी इंग्लैंड ने अपने दौरे की शुरुआत हैदराबाद टेस्ट को जीतकर किया था, लेकिन इसके बाद अगले चारों मैचों में उसे मुँह की खानी पड़ी। फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन की जमकर तारीफ कर रहे हैं।