विशाखापट्टनम में भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से खेला जाना है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने हैदाराबाद में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। इस जीत के साथ इंग्लैंड की टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। ऐसे में भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में हर हाल में वापसी करना चाहेगी। दूसरे टेस्ट मैच के शुरू होने से ठीक पहले भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) को आंध्र प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया गया है।
विशाखापट्टनम में ही केएस भरत का जन्म हुआ है। ऐसे में दूसरे टेस्ट में वह अपने होम ग्राउंड पर खेलेंगे। अपने होम ग्राउंड पर महत्वपूर्ण टेस्ट मुकाबले से पहले केएस भरत का सम्मानित होना एक गौरव की बात है। केएस भरत को सम्मानित करने की जानकारी आन्ध्र प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव गोपीनाथ रेड्डी ने पहले ही दी थी। गोपीनाथ रेड्डी ने क्रिकेटनेक्सट से बात करते हुए बताया था कि ‘हमने केएस भरत के लिए एक सम्मान समारोह कार्यक्रम रखा है। हमने इंडियन टीम मैनेजमेंट से 2 फरवरी का समय मांगा था लेकिन उन्होंने 1 फरवरी का समय दिया।’
केएस भरत के सम्मानित होने के बाद की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर सामने आयी है। इसमें उन्हें आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा एक खास शील्ड और अंग वस्त्र दिया गया है। केएस भरत यह सम्मान पाकर काफी खुश नजर आए। इस सम्मान के बाद अब भारतीय फैंस के बीच केएस भरत अपने होम ग्राउंड पर भारत के लिए मैज जिताऊ प्रदर्शन करना चाहेंगे।
आपको बता दें कि केएस भरत के पहले आंध्रा से दो ही खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रतिनिधित्व किया है। इसमें हनुमा विहारी और एमएसके प्रसाद का नाम शामिल है। एमएसके प्रसाद भारत टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता भी रह चुके हैं।
आपको बता दें कि भारतीय टीम को पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने 28 रनों से मात दी थी। ऐसे में उम्मीद यही लगाई जा रही है कि दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला भी काफी रोमांचक होगा।