IND vs ENG : 'हमारा ध्यान सिर्फ...'- अपने घरेलू मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेलने पर केएस भरत ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Neeraj
केएस भरत आंध्र प्रदेश की ओर से टेस्ट खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं
केएस भरत आंध्र प्रदेश की ओर से टेस्ट खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाना है, जिसके लिए दोनों टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। यह मैदान भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) का होम ग्राउंड है और वह पहली बार इस मैदान पर टेस्ट मुकाबला खेलने उतरेंगे। मुकाबले के आगाज से पहले उन्होंने अपने घरेलू दर्शकों के सामने और मैदान पर खेलने को लेकर अपनी अहम प्रतिक्रिया दी है।

बता दें कि सीरीज का पहला मैच जीतकर इंग्लैंड की टीम 1-0 की बढ़त हासिल किये हुए है। अब मेन इन ब्लू की कोशिश दूसरे मैच को जीतकर वापसी करने की होगी। मुकाबले से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेन्स में दाएं हाथ के बल्लेबाज भरत ने कहा,

जब आप अपने देश के लिए खेल रहे होते हैं, तो काफी सारी बातें होती हैं, जिनमें कुछ अच्छी होती और कुछ बुरी। लेकिन आपको वर्तमान क्षण में रहना होगा। मेरे लिए अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेलना गर्व का क्षण है, लेकिन मैं इसे अन्य टेस्ट मैच की तरह ही देख रहा हूँ। मेरा और टीम का पूरा ध्यान दूसरे टेस्ट को जीतकर वापसी करने का होगा।

गौरतलब है कि मैच से पहले गुरुवार को भरत को आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सम्मानित भी किया गया। उन्हें एक एक खास शील्ड और अंग वस्त्र प्रदान किया गया, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रही।

हैदराबाद टेस्ट में 30 वर्षीय भरत का प्रदर्शन अच्छा रहा था। उन्होंने पहली पारी में 41 रन बनाये थे और दूसरी पारी में जब वह क्रीज थे तो भारत की जीत की उम्मीदें बरकरार थीं, लेकिन बाद में भरत 28 रन बनाकर आउट हो गए थे। हालाँकि, उन्होंने अपनी जुझारू पारी से फैंस का दिल जरूर जीत लिया। अपने घरेलू मैदान पर भी भरत दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगे और टीम की सीरीज में पहली जीत दर्ज करवाने में अहम योगदान देना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now