IND vs ENG : 'बाएं हाथ का शेन वॉर्न', कुलदीप यादव की बेहतरीन गेंदबाजी पर पूर्व कप्तान ने किया जबरदस्त ट्वीट

कुलदीप यादव ने दूसरी पारी में झटके 4 महत्वपूर्ण विकेट
कुलदीप यादव ने दूसरी पारी में झटके 4 महत्वपूर्ण विकेट

इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ जारी रांची टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने दमदार गेंदबाजी कर मैच पर शिकंजा बना लिया है। दूसरे दिन 134 रनों से पिछड़ रही टीम इंडिया (Team India) ने पहले सत्र में 88 रन जोड़े और इंग्लैंड ने 46 रनों की अहम बढ़त हासिल की लेकिन मेहमान टीम इस बढ़त का फायदा नहीं उठा पाई। दूसरी पारी में इंग्लैंड के सभी बल्लेबाज केवल 145 रनों पर सिमट गए और भारत के सामने 192 रनों का लक्ष्य रखा है। इंग्लैंड की पारी समेटने में अहम भूमिका रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव ने निभाई।

कुलदीप यादव की बेहतरीन गेंदबाजी की हर कोई तारीफ कर रहा है लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान माइकल वॉन ने उन्हें बाएं हाथ का शेन वॉर्न बना दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्वीट करते हुए माइकल वॉन ने लिखा कि, 'मैं कुलदीप यादव को लेकर यही प्रशंसा कर सकता हूँ कि आज उन्होंने बाएं हाथ के शेन वॉर्न जैसे गेंदबाजी की है।' आपको बता दें कि कुलदीप यादव खुद दिवंगत शेन वॉर्न को अपना आदर्श मानते है। इसलिए उनसे तुलना होने पर कुलदीप भी काफी खुश होंगे।

भारत है टेस्ट मैच और सीरीज जीतने की एकतरफा दावेदार : माइकल वॉन

रांची टेस्ट मैच के पहले दो दिन इंग्लैंड टीम का दबदबा भारत के खिलाफ कायम रहा लेकिन तीसरे दिन मेजबान टीम ने जबरदस्त वापसी की और अब मैच के चौथे दिन भारत को 152 रनों की जरूरत है और उनके हाथ में 10 विकेट बाकी है। भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन को लेकर माइकल वॉन ने कहा कि, 'आज भारत ने बेहतरीन खेल दिखाया उन्हें मालूम था कि मैच के तीसरे दिन कैसे खेलना है और वह अब जीत की दौड़ में आगे निकल गए है। टीम इंडिया इस मैच और सीरीज को जीतने की एकतरफा दावेदार है।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now