IND vs ENG: ‘जो रूट को बैजबॉलर बनने की जरूरत नहीं’, पूर्व इंग्लिश दिग्गज ने क्यों कह दिया ऐसा

India  v England - 2nd Test Match: Day Four
जो रूट बल्लेबाजी में करना चाहेंगे कमाल

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज रोमांचक मोड़ पर आ चुका है अब तक इस सीरीज में दो मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें पहला मैच इंग्लैंड टीम ने अपने नाम किया था। हालांकि भारतीय टीम ने दूसरे मैच में शानदार वापसी की और दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी थी। हालांकि इन दोनों मैचों में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा चिंता का विषय दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) का बल्ला ना चलना रहा है। अब राजकोट में 15 फरवरी से होने वाले तीसरे मैच से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने जो रूट को खास सलाह देते हुए कहा कि उन्हें बैजबॉलर बनने की जरूरत नहीं है।

द टेलीग्राफ के अपने कॉलम में जो रूट को सलाह देते हुए माइकल वॉन ने कहा कि ‘रूट को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उनके पास खेलने के लिए सिर्फ एक गियर है और वह है पांचवां नंबर। मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है अगर कुछ बल्लेबाज ऐसा खेलते हैं क्योंकि वह इसी में बेहतर हैं। लेकिन जो रूट ऐसा नहीं करना चाहिए। उन्होंने टेस्ट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्हें बैजबॉलर बनने की जरूरत नहीं है।’

माइकल वॉन ने जो रूट के लिए आगे कहा कि ‘अब समय है कि टीम मैनेजमेंट में कोई जो रूट के कंधे पर हाथ रखकर यह बोले कि आप बिल्कुल अपनी तरह खेलें। जो रूट ग्राहम गूच के साथ संयुक्त रूप से स्पिन खेलने वाले इंग्लैंड के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। दूसरी पारी में उनका उस तरह से बल्लेबाजी करना यह वह जो रूट नहीं है और इस तरह से इंग्लैंड भारत में नहीं जीत सकती है।’

आपको बता दें कि अब तक खेले दो टेस्ट मैच में जो रूट एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। उनका इस सीरीज में अब तक का सर्वोच्च स्कोर 29 रन रहा है। जो उन्होंने हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में बनाया था।

Quick Links