IND vs ENG : जो रूट के LBW पर मचा हंगामा, पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने DRS तकनीक पर उठाया सवाल 

Neeraj
जो रूट ने दूसरी पारी में 11 रन बनाये (Pic: Twitter)
जो रूट ने दूसरी पारी में 11 रन बनाये (Pic: Twitter)

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में डीआरएस को लेकर छिड़ी हुई बहस खत्म होने का नाम नहीं ले रही। रांची टेस्ट में इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) के एलबीडब्लू आउट को लेकर काफी चर्चा हो रही है। पहली पारी में शतक लगाने वाले रूट इंग्लैंड की दूसरी पारी में भी अच्छी लय में नजर आ रहे थे। दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें एलबीडब्लू आउट करके पवेलियन की राह दिखाई थी। हालाँकि, रूट के एलबीडब्लू से पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज माइकल वॉन (Michael Vaughan) काफी नाराज दिखे और उनकी प्रतिक्रिया सामने आई है।

दूसरी पारी में दाएं हाथ के बल्लेबाज रूट ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सके। अश्विन ने रूट को एलबीडब्लू आउट किया। हालाँकि, ऑन फील्ड अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया था, जिसके बाद मेजबान टीम ने डीआरएस लिया। रीप्ले के दौरान बॉल ट्रैकिंग में दिखा कि इम्पैक्ट, पिचिंग और विकेट हीटिंग नियम के हिसाब से सही थे।

हालाँकि, इस दौरान गेंद लाइन को काफी करीब से छूकर विकेटों से टकराई थी। तीसरे अंपायर के रूट को आउट दिया। टीवी अंपायर के निर्णय से रूट को भी हैरानी हुई थी और ड्रेसिंग रूम में जाकर वो काफी देर तक डीआरएस कॉल को मॉनिटर पर चेक कर रहे थे। रूट दूसरी पारी में 11 रन बनाकर आउट हुए।

इस बीच वॉन के मुताबिक गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी और रूट को नॉट आउट दिया जाना चाहिए था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि रूट का आउट होना तकनीक के लिए झटका था। ऐसा लगा रहा था कि गेंद आधे से अधिक स्टंप की लाइन से बाहर पिच हुई थी लेकिन ये रेड दिखाई दे रहा है।

हालाँकि, उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट करके दिया और एक दूसरा ट्वीट किया करते हुए लिखा, 'तीसरे अंपायर को रूट पर फैसला लेने से पहले और कुछ बार रीप्ले देखना चाहिए था।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now