भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना है। इस मैच से पहले यह सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में दोनों टीमें तीसरे मुकाबले को जीतकर बढ़त बनाने के लिए अपना पूरा दमखम लगाते हुए नजर आएगी। हालांकि इस मैच में इंग्लैंड की टीम किस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है। इसे लेकर टीम के स्टार बल्लेबाज ओली पोप (Ollie Pope) ने बड़ी हिंट दिया है।
राजकोट के जिस पिच पर तीसरा मुकाबला खेला जाना है उस पर हरी घास नजर आई है। ऐसे में तीसरे टेस्ट मैच से पहले बीबीसी स्पोर्ट्स से बात करते हुए ओली पोप ने कहा कि ‘अगर ऐसा ही रहा तो पूरी संभावना है कि हम दो तेज गेंदबाजों को प्लेइंग-11 में शामिल करें। मैं बहुत सारे रहस्यों को उजागर नहीं करना चाहता हूं लेकिन इस समय यहां कि पिच पर थोड़ी अधिक घास है। यह एक शानदार पिच नजर आ रही है। हम हमेशा टेस्ट शुरू होने के एक दिन पहले निर्णय लेना पसंद करते हैं क्योंकि परिस्थितियां बदल सकती हैं।’ ओली पोप की बातों से साफ है कि अगर पिच पर हरी घास बनी रही तो इंग्लैंड की टीम तीसरे मुकाबले में दो तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है।
ओली पोप इंग्लैंड के उप कप्तान भी हैं। उन्होंने इस सीरीज के पहले मुकाबले हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड की दूसरी पारी में शानदार 196 रन बनाए थे। उनकी इस पारी के दमपर ही इंग्लैंड की टीम पहले मैच में वापसी कर पाई थी और भारत को हार का सामना करना पड़ा था। ओली पोप अब तीसरे मुकाबले में भी बल्ले से ऐसी ही एक यादगार पारी खेलना चाहेंगे। जिसकी मदद से राजकोट का मुकाबला इंग्लैंड के नाम हो सके। बता दें कि राजकोट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स अपने करियर का 100वां टेस्ट मुकाबला खेलने उतरेंगे।