IND vs ENG : ध्रुव जुरेल की बल्लेबाजी देख खुश हुए पूर्व भारतीय विकेटकीपर, तारीफ में कही बड़ी बात 

India v England - 3rd Test Match: Day Two
ध्रुव जुरेल ने खेली 46 रनों की बेहतरीन पारी

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को भारत के लिए अपना डेब्यू करने का मौका मिला। अपने डेब्यू टेस्ट में ध्रुव जुरेल ने कमाल की बल्लेबाजी की और बल्ले से शानदार 46 रनों की पारी खेली। अपने डेब्यू पर उन्होंने कई क्रिकेट दिग्गजों को काफी खुश कर दिया। इसी लिस्ट में एक नाम पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) का भी रहा। उन्होंने ध्रुव जुरेल की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की।

जियो सिनेमा पर ध्रुव जुरेल की बल्लेबाजी से खुश पार्थिव पटेल ने कहा कि ‘अश्विन लंबे समय से खेल रहे हैं लेकिन मैं ध्रुव जुरेल की बल्लेबाजी में रवैया देखकर काफी खुश हूं। वह काफी आश्वस्त नजर आए। उन्हें अपने डिफेंस पर पूरा भरोसा था। वह हल्के हाथों से खेल रहे थे और गेंद को अपनी ओर आने दे रहे थे। पहले सत्र में ध्रुव की बल्लेबाजी में सबसे प्रभावशाली पहलू मार्क वुड को संभाल कर खेलना था।’

पार्थिव पटेल ने आगे कहा कि ‘ध्रुव जुरेल ने बताया कि वह किसी भी गति से बल्लेबाजी कर सकते हैं। शुरुआत में वह थोड़े सावाधानी से खेल रहे थे। पर जब फील्डिर स्क्वायर के पीछे नहीं था तो हमने अपर कट देखा जब मार्क वुड ने शरीर की ओर गेंदबाजी की। ध्रुव जुरेल उस समय अच्छी पोजिशन में थे। वह गेंद को अच्छी तरह से छोड़ रहे थे। वह पूरे कंट्रोल में थे।’

ध्रुव जुरेल ने अपनी बल्लेबाजी में शानदार परिपक्वता दिखाई। उन्होंने भारत की पहली पारी में 104 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 46 रन बनाए। हालांकि वह अपने डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक लगाने से 4 रन पीछे रह गए लेकिन उनकी बल्लेबाजी ने भारत की पहली पारी में एक महत्वपूर्ण प्रभाव छोड़ा। जुरेल अब बल्लेबाजी की तरह विकेटकीपिंग में भी सबको प्रभावित करना चाहेंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now