IND vs ENG: सरफराज खान या रजत पाटीदार, दूसरे टेस्ट में किसे मिलेगा मौका? हरभजन सिंह ने बताई अपनी पसंद

India Net Session
शानदार फॉर्म में हैं रजत और सरफराज

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा रोमांचक मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 पहले टेस्ट से काफी बदली हुई नजर आएगी। दरअसल, चोट के कारण केएल राहुल (KL Rahul) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह सरफराज खान (Sarfaraz Khan), सौरभ कुमार को टीम में शामिल किया गया है।

टीम में पहले से रजत पाटीदार भी मौजूद हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह बन रहा है कि दूसरे टेस्ट में सरफराज खान या रजत पाटीदार किसे मौका दिया जाएगा। इस सवाल का जवाब भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने दिया है और बताया है कि किसे दूसरे टेस्ट में मौका मिलना चाहिए।

हरभजन सिंह ने दूसरे टेस्ट में भारत की प्लेइंग 11 पर बात करते हुए अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर कहा कि ‘मुझे लगता है कि सरफराज खान खेलेंगे। क्योंकि वह घरेलू क्रिकेट काफी खेले हैं। वह हाल ही में इंग्लैंड ए के खिलाफ भी बड़े स्कोर बनाकर आ रहे हैं। सरफराज 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं।’ हरभजन सिंह की बातों से साफ है कि वह रजत पाटीदार की जगह सरफराज खान को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खेलता हुआ देखना चाहते हैं।

हरभजन सिंह ने सरफराज खान के अलावा वाशिंगटन सुंदर को भी दूसरे टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा की जगह खिलाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि वाशिंगटन सुदंर गेंद और बल्ले दोनों के साथ टीम को एक अच्छा संतुलन देंगे।

शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की खराब फॉर्म पर बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि ‘शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर पिछली 10 टेस्ट पारियों में कोई बड़ा स्कोर नहीं बना पाए हैं। दोनों से काफी उम्मीदें हैं कि वह अच्छा प्रदर्शन करेगें। केएल राहुल के टीम में नहीं होने से अब इन दो खिलाड़ियों के कंधों पर और भी ज्यादा जिम्मेदारियां रहेंगी।’

Quick Links

App download animated image Get the free App now