IND vs ENG : रांची टेस्ट के हीरो ध्रुव जुरेल ने खास अंदाज में रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ का जताया आभार 

Neeraj
Picture Courtesy: Dhruv Jurel Twitter
Picture Courtesy: Dhruv Jurel Twitter

रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड (IND vs ENG) को पांच विकेट से पटखनी दी। इस जीत के साथ मेजबानों ने सीरीज में 3-1 अजेय बढ़त हासिल कर ली। टीम इंडिया की ओर से इस जीत के हीरो विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) रहे, जिन्हें दमदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के ख़िताब से भी नवाजा गया। वहीं, मुकाबले के बाद 23 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने उनके ऊपर भरोसा जताने के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का आभार व्यक्त किया है।

सीरीज के पहले दो मैचों में जुरेल को प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली थी और टीम मैनेजमेंट ने केएस भरत पर भोरसा जताया था। हालाँकि, उम्मीद के मुताबिक उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था जिसके चलते जुरेल को राजकोट टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला। जुरेल कप्तान रोहित और कोच द्रविड़ पर पूरी तरह खरे उतरे। उस मुकाबले में दाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 46 रनों की अहम पारी खेली थी।

इसके बाद रांची टेस्ट में उन्होंने भारत की पहली पहली पारी में 90 और दूसरी पारी में 39* रन बनाये। बल्लेबाजी के साथ-साथ ध्रुव ने अपनी विकेटकीपिंग से भी सभी को काफी प्रभावित किया। मुकाबले के बाद जुरेल ने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने दो तस्वीरों का कोलाज बनाया था। इसमें रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ उन्हें गले लगाते नजर आये।

ट्वीट में जुरेल ने लिखा,

इस लड़के पर विश्वास करने के लिए रोहित भइया, राहुल सर को धन्यवाद।

इस जीत का क्रेडिट उन सभी को जाता है जो क्रीज पर टिके रहे- ध्रुव जुरेल

प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद ध्रुव जुरेल ने कहा,

वह हालात की मांग के अनुसार खेलते हैं। पहली पारी में भी टीम को रन बनाने की जरूरत थी, हम जानते थे कि हमें आखिर में बल्लेबाजी करनी है और इसलिए हर रन अहम होगा। इसलिए इसका श्रेय उन सभी को जाता है जो क्रीज पर टिके रहे और रन जोड़े। उन्होंने कहा कि मैंने बस गेंद देखी और फिर उस पर प्रतिक्रिया की और बहुत आगे के बारे में नहीं सोचा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications