भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला जारी है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बल्ले से बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए टेस्ट फॉर्मेट में 4 हजार रन पूरे कर लिए हैं।
रोहित शर्मा ने यह खास मुकाम अपने करियर के 58वें टेस्ट मैच में पूरा किया है। रोहित ने अब तक 58 टेस्ट मैच में 11 शतक की मदद से 4003 रन बनाए हैं। रोहित का बल्ला इस फॉर्मेट में जमकर चलता है। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में रोहित ने यह खास मुकाम हासिल किया है।
टेस्ट क्रिकेट में 4 हजार रन के साथ-साथ रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ 1 हजार टेस्ट रन भी पूरे कर लिए हैं। हिटमैन ने इंग्लिश टीम के खिलाफ 13वें मुकाबले में यह मुकाम हासिल किया है। इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा को बल्लेबाजी करना काफी पसंद आता है। उन्होंने 46.04 की औसत और 3 शतक की मदद से इंग्लैंड के खिलाफ 1013 रन बना लिए हैं।
भारत की दूसरी पारी में रोहित शर्मा अब तक कमाल की फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वह तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 27 गेंदों पर 4 चौके की मदद से 24 रन बनाकर नाबाद हैं। उनका साथ युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल दे रहे हैं। जायसवाल 21 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 16 रन बनाकर खेल रहे हैं।
मैच की बात करें तो तीसरे दिन भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की दूसरी पारी 145 रनों पर समेट दी। भारत की ओर से दिग्गज फिरकी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए। अश्विन के अलावा कुलदीप यादव ने भी स्पिन के जादू में 4 इंग्लिश बल्लेबाजों को अपने चंगुल में फंसाया।