भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच विशाखापट्टनम में दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो चुका है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम दूसरे मैच में तीन बदलाव के साथ उतरी है। दरअसल, चोट के कारण रविंद्र जडेजा और केएल राहुल इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है। इन तीनों की जगह रजत पाटीदार, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को भारतीय प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है। अब भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने मुकेश कुमार को शामिल किए जाने पर सवाल उठाए हैं।
दूसरे मैच के दौरान कमेंट्री के दौरान भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने मुकेश कुमार के चयन पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि ‘मेरे लिए चिंता की सिर्फ एक बात मुकेश कुमार का वाशिंगटन सुंदर की जगह चयन है। मुकेश कुमार का आप कितना इस्तेमाल कर पाएंगे वह भी वाइजैग की पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए।’
दरअसल, रवि शास्त्री का यह बयान वाशिंगटन सुंदर के आलराउंड खेल को देखते हुए दिया है। वह शानदार स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ भारत को बल्लेबाजी में भी और मजबूती दे सकते थे। दरअसल, रविंद्र जडेजा के चोटिल होने से भारत की गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी पर भी गहरा असर पड़ा है।
जडेजा ने हैदाराबाद में खेले गए पहले मैच में गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि जडेजा की जगह दूसरे मैच में यह जिम्मेदारी कौन उठा पाता है।
आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे हैं। वह फिलहाल अपनी रिकवरी के लिए बैंगलोर एनसीए में है। रिपोर्ट्स की मानें तो जडेजा राजकोट में होने वाले तीसरे मुकाबले से भी बाहर हो सकते हैं। ऐसे में भारतीय टीम अपने इस स्टार खिलाड़ी को काफी मिस करेगी।