भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त हो चुकी है। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4-1 से सीरीज अपने नाम की। भारत के लिए इस सीरीज में युवा स्टार बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने अपना धमाकेदार डेब्यू किया। सरफराज खान डेब्यू के बाद इस टेस्ट सीरीज में कई बार शॉर्ट लेग पर फील्डिंग करते हुए नजर आए। अब उनके शॉर्ट लेग पर फील्डिंग करने की तारीफ रविचंद्रन अश्विन ने जमकर की है।
रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि, ‘कई सालों बाद कोई युवा खिलाड़ी आया है जिसने शॉर्ट लेग पर फील्डिंग करना चुना है। क्योंकि भारतीय टीम में कोई भी शॉर्ट लेग पर फील्डिंग करना नहीं चाहता है। यह काफी व्यस्त जगह है। यहां पर चोट का खतरा भी काफी अधिक रहता है। आप इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम को देख सकते हैं। इंग्लैंड में ओली पोप शॉर्ट लेग पर रहते थे। वहीं जब एलिस्टेयर कुक खेलते थे तो वह शॉर्ट लेग पर फील्डिंग करते थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए पीटर हैंड्सकॉम्ब यह जिम्मेदारी संभालते थे। यह एक स्पेशलिस्ट पोजिशन है जो मैच में काफी अंतर पैदा करता है। उन्होंने वहां पर फील्डिंग की और काफी कुछ सीखा।'
फील्डिंग के अलावा सरफराज खान की बल्लेबाजी की भी जमकर तारीफ हो रही है। सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच में कुल पांच पारियों में 200 रन बनाए। उन्होंने डेब्यू के बाद से कुल तीन अर्धशतक लगाए। सरफराज की बल्लेबाजी की तारीफ कई क्रिकेट दिग्गज कर चुके हैं।
रविचंद्रन अश्विन ने विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल की भी काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि ‘ध्रुव जुरेल का धैर्य शानदार था। सभी लोग तकनीक की बात करते हैं। मैं जो देखता हूं वह उनका स्वभाव है और लड़ाई करने का उनका जज्बा है।’ बता दें कि अश्विन ने भी इंग्लैंड के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस टेस्ट सीरीज में कुल 26 विकेट अपने नाम किए थे।