IND vs ENG: भारत की कठिन परिस्थिति के लिए यह इंग्लिश स्पिनर तैयार, कही बड़ी बात 

West Indies v England - 2nd T20I
इंग्लैंड के लिए महत्वपूर्ण होगी टेस्ट सीरीज

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) 20 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी तैयारियां शुरू करने वाली। यह टेस्ट सीरीज दोनों टीमों के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। भारतीय परिस्थितियों में इंग्लैंड के लिए खेलना आसान नहीं होगा। इस सीरीज के शुरुआत से पहले इंग्लैंड के युवा स्पिनर रेहान अहमद (Rehan Ahmed) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम भारत की परिस्थितियों के लिए तैयार।

Ad

रेहान अहमद ने द टेलीग्राफ से बात करते हुए कहा कि ‘मैं यह मानता हूं कि यह कठिन होने वाला है। मैं इस दौरे पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा। मेरे हाथ में बस इतना ही है। मैं फिर से टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए काफी रोमांचित हूं। मैं यह सुनिश्चित कर सकता हूं कि मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं।’

रेहान अहमद ने आगे कहा कि ‘आईपीएल और अन्य चीजों के लिए अभी बहुत समय है। इसमें मुझे दोबारा मौका मिल सकता है और अगर मुझे दोबारा मौका नहीं मिलता तो मुझे इससे कोई भी दिक्कत नहीं होगी। अगर आप एक लंबा करियर चाहते हैं तो आप बहुत जल्दी थकना नहीं चाहेंगे। मैं इंग्लैंड के लिए हमेशा तैयार रहना चाहता हूं यही मेरी पहली प्राथमिकता है।’

रेहान अहमद भारतीय दौरे पर इंग्लैंड टीम के मुख्य स्पिनर में से एक होंगे। वह जैक लीच, टॉम हार्टले औऱ शोएब बशीर के साथ इंग्लैंड टीम की फिरकी गेंदबाजी को मजबूत करने के इरादे से उतरेंगे। भारत की परिस्थिति टेस्ट मैचों में स्पिनर के लिए काफी मददगार साबित होती है। ऐसे में इंग्लैंड की टीम इन परिस्थितियों में अपना पूरा दमखम दिखाना चाहती है। हालांकि भारत या इंग्लैंड कौन सी टीम इस जंग में बाजी मारेगी यह देखना दिलचस्प होगा। दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications