IND vs ENG : "दाएं हाथ के ऋषभ पंत?"- सरफराज खान की तूफानी पारी को लेकर ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब 

सरफराज खान इस सीरीज में अब तक तीन अर्धशतक लगा चुके हैं (Pc: Espn)
सरफराज खान इस सीरीज में अब तक तीन अर्धशतक लगा चुके हैं (Pc: Espn)

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच हो रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने अपना जबरदस्त फॉर्म जारी रखा हुआ है। धर्मशाला में हो रहे पांचवें टेस्ट में सरफराज ने अपना तीसरा अर्धशतक जड़ दिया।

Ad

टेस्ट के दूसरे दिन सरफराज जब बल्लेबाजी करने उतरे थे, तो टीम इंडिया का स्कोर 279/3 था। क्रीज पर उतरते ही दाएं हाथ का युवा बल्लेबाज सरफराज ने इंग्लिश गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। सरफराज ने 60 गेंदों पर 56 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल रहा। दूसरे दिन स्टंप्स तक टीम इंडिया ने 8 विकेट खोकर 473 रन बना लिए और 255 रनों की लीड हासिल की। सरफराज की शानदार पारी को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आई हैं।

आइये सरफराज की पारी को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर नजर डालें:

Ad

(सरफराज का दबदबा और प्रभाव जारी है।)

Ad

(पांच पारियों में तीसरा अर्धशतक। रांची एक विचलन था। सरफराज आगे बढ़ते रहो।)

Ad

(सरफराज खान का तीसरा टेस्ट अर्धशतक। उन्होंने महज 55 गेंदों में जबरदस्त पारी खेली।)

Ad

(वह अपने पिता को गौरवान्वित कर रहे हैं।)

Ad

(क्या वह दाएं हाथ के ऋषभ पंत की तरह नहीं है?)

Ad

(क्या उत्तम दर्जे का खिलाड़ी है। खेल के प्रति शुद्ध समर्पण और जुनून सरफराज खान।)

Ad

(वाह, सरफराज खान ने अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत की है। केवल पांच पारियों में तीन अर्द्धशतक बनाना वास्तव में प्रभावशाली है। वह निश्चित रूप से बड़ी क्षमता दिखा रहे हैं।)

Ad

(विराट कोहली और जायसवाल के बाद अगले बड़े खिलाड़ी हैं सरफराज खान।)

Ad

(सरफराज खान द्वारा एक सच्चा मास्टरक्लास, मैदान पर अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए। उनके कौशल और दृढ़ संकल्प का एक प्रमाण। टेस्ट क्रिकेट अपने चरम पर।)

(सरफराज खान के लिए एक अच्छी पहली श्रृंखला, मध्यक्रम में प्रभाव डालना और एशियाई परिस्थितियों के लिए आने वाले वर्षों में चयन के लिए मजबूत दावा पेश करना।)

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications