IND vs ENG : रोहित शर्मा की कप्तानी के फैन बने इंग्लिश दिग्गज, कहा- ‘राजकोट में भारत आगे’

India  v England - 3rd Test Match: Day One
रोहित शर्मा ने पहली पारी में जड़ा था शतक

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच राजकोट में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मजबूत दिख रहे इंग्लिश बल्लेबाजों की कमर तोड़ते हुए उन्हें 319 रनों पर ढेर कर दिया। मैच के तीसरे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) गेंदबाजों का शानदार ढंग से इस्तेमाल करते हुए नजर हुए। तीसरे दिन रोहित शर्मा की कप्तानी देख पूर्व इंग्लिश दिग्गज निक नाइट (Nick Knight) ने हिटमैन की जमकर तारीफ की।

Ad

राजकोट टेस्ट के तीसरे दिन रोहित शर्मा को लेकर पूर्व इंग्लिश सलामी बल्लेबाज निक नाइट ने जियो सिनेमा पर बात करते हुए कहा कि ‘हम बैजबॉल के बारे में बात करते हैं कि कैसे ये काम करता है। अब हम इस पर बात कर रहे हैं कि कैसे ये कुछ मौके पर काम नहीं करता है। मुझे नहीं लगता है कि ये बैजबॉल है। मुझे लगता है कि आपको भारतीय गेंदबाजों को क्रेडिट देना चाहिए। उन्होंने शानदार काम किया। मेरे अनुसार रोहित शर्मा ने इस टीम का शानदार तरीके से नेतृत्व किया है।’

निक नाइट ने आगे बताया कि इंग्लैंड की टीम तीसरे दिन पहली पारी में कहां पिछड़ी। निक नाइट ने कहा कि ‘इंग्लैंड की टीम कहां से पीछे हुई। मेरे अनुसार जो रूट के विकेट के बाद इंग्लैंड की टीम मैच में वापस नहीं आ सकी। मेरे अनुसार भारतीय टीम इंग्लैंड से थोड़ा आगे है। हमें अभी भी यहां एक शानदार खेल देखने को मिल सकता है। भारत इस मैच में फेवरेट है।’

आपको बता दें कि राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन तक इंग्लैंड बल्लेबाजी में काफी मजबूत नजर आ रही थी। हालांकि मैच के तीसरे दिन रोहित शर्मा ने भारतीय गेंदबाजों का शानदार तरीके से बदलाव किया। भारतीय कप्तान की चालाकी देख इंग्लैंड के बल्लेबाज कुछ समझ नहीं सके और एक के बाद एक बल्लेबाज धराशाई होते चले गए। गौरतलब है कि तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 196 रन बना लिए हैं। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने शानदार 104 रनों की शतकीय पारी खेली है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications