IND vs ENG : तीसरे टेस्ट से पहले 'हिटमैन' ने बदला अपना हेयरस्टाइल, नए लुक की तस्वीरें आई सामने 

Neeraj
Picture Courtesy: CricketMAN2 Twitter
Picture Courtesy : Twitter

इंग्लैंड (England Cricket Team) की टीम इस समय भारत (Team India) के दौरे पर है और भारतीय टीम उसे पांच मैचों (IND vs ENG) की टेस्ट सीरीज में चुनौती दे रही है। सीरीज का आगाज हैदराबाद में खेले गए मुकाबले से हुआ था, जिसे मेहमन टीम ने 28 रनों से जीता था। वहीं, दूसरे मैच को 106 रनों से जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज को 1-1 से बराबर किया। अब तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपना हेयरस्टाइल बदला है। उनके नए लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

इस सीरीज में 36 वर्षीय रोहित शर्मा का बल्ला अब तक पूरी तरह से शांत रहा है। दो मैचों में उन्होंने 90 रन बनाये हैं। भले ही वो बल्ले से टीम की जीत में अपना योगदान देने में सफल नहीं हुए हैं, लेकिन इसके बावजूद फैंस उनकी कप्तानी से काफी ज्यादा प्रभावित हैं।

शुक्रवार को सोशल मीडिया पर दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज रोहित की कुछ तस्वीरें सामने आई। इन तस्वीरों में वो नए हेयरस्टाइल के साथ काफी डैशिंग लग रहे हैं।

आप भी देखें यह तस्वीरें:

गौरतलब है कि सीरीज के तीसरे मैच को शुरू होने में अभी कुछ दिन बाकी हैं। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने खिलाड़ियो को रिफ्रेश और तरोताजा होने के लिए ब्रेक दिया है। रोहित भी परिवार के साथ अपने ब्रेक को एन्जॉय कर रहे हैं। सभी खिलाड़ी जल्द ही तीसरे टेस्ट की तैयारी के लिए राजकोट में जुटेंगे।

सीरीज के आखिरी तीन मैचों के लिए अभी तक भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है। बीसीसीआई कुछ खिलाड़ियों की फिटनेस अपडेट आने का इंतजार कर रहा है। रविंद्र जडेजा और केएल राहुल दूसरे टेस्ट में नहीं खेले थे। वहीं, रिपोर्ट्स के अनुसार श्रेयस अय्यर भी ग्रोन इंजरी के चलते सीरीज के बाकी तीन मैच शायद नहीं खेल पाएंगे। अब बाकी की चीजें स्क्वाड का ऐलान होने के बाद ही पता चलेंगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now