भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का रिकॉर्ड पिछले 12 साल में अपनी पिचों पर अपराजेय रहा है। कोई भी देश भारतीय टीम को उनके घर में पिछले 12 सालों में हराने में नाकाम रहा है। साल 2012 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) ने ही भारत को उनके मैदानों पर 2-1 से पटखनी दी थी। इसके बाद कोई भी टीम सीरीज जीतने में असफल रही है। भारत के इस बेहतरीन रिकॉर्ड को लेकर कप्तान रोहित शर्मा से सवाल पूछा गया, जिसपर उन्होंने साफ़ शब्दों में कहा कि मुझे नहीं लगता कि हम अपराजेय हैं।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से एक दिन पहले हुई प्रेस वार्ता में हिस्सा लिया और उन्होंने इस सन्दर्भ में जवाब देते हुए कहा कि, 'मुझे नहीं लगता कि हम अपराजेय हैं। हम ऐसे कभी सोचते नहीं है लेकिन पिछले दशक जो भी जबरदस्त रिकॉर्ड हमारी टीम का रहा है उसकी गारंटी ये नहीं है कि हम इस सीरीज में भी टॉप रहेंगे। हमें अच्छा खेलकर यह सीरीज जीतनी होगी।'
रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में मिली जीत से मिले आत्मविश्वास को लेकर आगे बताया कि, 'केपटाउन की जीत अच्छी रही लेकिन यह मैच हैदराबाद में हैं। यहाँ की परिस्थितियां अलग है और सामने विपक्षी टीम भी अलग है। हमें उस जीत से आत्मविश्वास जरुर मिला है जो हम इसी सीरीज में जरुर लेकर जायेंगे।'
अक्षर पटेल या कुलदीप यादव? रोहित शर्मा ने बताया कौन खेलेगा कल का मैच
रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव की गेंदबाजी और उनके खेलने को लेकर कहा कि, 'कुलदीप यादव आपको टीम में एक अलग तरह का एक्स फैक्टर प्रदान करते हैं। उन्होंने हाल ही में शानदार गेंदबाजी की है। यदि विकेट पर बाउंस हो या न हो कुलदीप आपके एक बेहतरीन खिलाड़ी साबित होते हैं और अब वह एक परिपक्व गेंदबाज बन गए हैं। कुलदीप यादव ने पिछले कई सालों में बेहतर करके दिखाया है, इसलिए वह कल के मैच के लिए एक आकर्षक विकल्प हो सकते हैं।'
इसके बाद रोहित शर्मा ने अक्षर पटेल की भी तारीफ की और उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों को लेकर कहा कि, 'अक्षर, आपको बल्लेबाजी में अधिक योगदान देते हैं। हमारे लिए यह एक सिर दर्द की तरह है कि हम प्लेइंग XI में किसे शामिल करें।