भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में अब तक 4 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारत के पूर्व दिग्गज संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने बड़ी बात कहते हुए कहा कि इस टेस्ट में युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए संजय बांगर ने देवदत को लेकर बात करते हुए कहा कि ‘क्योंकि रजत पाटीदार तीन टेस्ट मैच में बल्ले से ज्यादा रन नहीं बना पाए हैं। ऐसे में आप धर्मशाला में एक डेब्यू होते हुए देख सकते हैं। भारतीय टीम इस मैच में देवदत्त पड्डिकल को उनकी जगह मौका दे सकती है।’
संजय बांगर ने इसके अलावा टीम में एक और बड़े बदलाव को लेकर बात करते हुए कहा कि ‘धर्मशाला में क्योंकि थोड़ी ज्यादा ठंड हैं और यहां की एल्टीट्यूड को देखते हुए सीम मूवमेंट मिल सकती। ऐसे में परिस्थियों को देखकर यहां भारतीय टीम एक और बदलाव कर सकती है। इस मैच में जसप्रीत बुमराह की वापसी कुलदीप यादव के जगह पर हो सकती है। ऐसे में भारतीय टीम इस मैच में तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। वह तीन गेंदबाज मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप सिंह होंगे।’
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन को लेकर संजय ने भारतीय तेज गेंदबाजों की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि ‘इस सीरीज में तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। मुझे याद है जसप्रीत बुमराह ने दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था और आकाश दीप ने चौथे टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की थी। भारतीय टीम इस मैच को जीत सकी क्योंकि तेज गेंदबाजों ने मैच के अहम मोड़ पर विकेट झटके थे।’