भारतीय टेस्ट टीम (Indian Cricket Team) में मुंबई के युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का चयन हो गया है। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए सरफराज खान को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। बीसीसीआई (BCCI) की मीडिया एडवाइजरी के मुताबिक दिग्गज ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा और बल्लेबाज केएल राहुल चोट के चलते दूसरा मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। इसलिए इनके स्थान पर तीन युवा खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह दी गई, जिसमें एक नाम सरफराज खान का शामिल रहा। लम्बी तपस्या और कड़ी मेहनत के बाद सरफराज खान को उनके बेहतरीन प्रदर्शन का फल मिला है।
टीम इंडिया में उनके चयन के बाद पिता नौशाद खान ने भी ख़ुशी जताई है और एक वीडियो के जरिये सभी लोगों का धन्यवाद किया है। सरफराज के पिता नौशाद खान ने वीडियो में कहा कि, 'आप सभी को पता है कि सरफराज का आज टेस्ट टीम में नाम आया है। मैं सभी लोगो का शुक्रियादा करना चाहता हूँ। खासतौर पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का जहाँ से सरफराज पला-बढ़ा साथ ही साथ नेशनल क्रिकेट अकादमी जहाँ से उसे अनुभव मिला, बीसीसीआई और चयनकर्ताओं का जिन्होंने उस पर भरोसा किया है और अंत में उन चाहने वालों का जिन्होंने बहुत सारी दुआएं की। उम्मीद करता हूँ कि वो देश के लिए अच्छा खेले और जब भी टीम जीते उसमें उसका अहम योगदान रहे।'
नौशाद खान ने अपने बेटे सरफराज खान को खुद कोचिंग दी है और साथ ही उनका छोटा बेटा मुशीर खान भारत के लिए इस समय अंडर-19 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहा है। इस टूर्नामेंट में मुशीर खान ने भारतीय टीम के लिए एक शानदार शतक भी जमाया है। सरफराज खान को हाल ही में बीसीसीआई की तरफ से घरेलू स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अवॉर्ड भी दिया गया जो उनकी गैरमौजूदगी में उनके पिता नौशाद खान ने स्वीकार किया था।