राजकोट टेस्ट में जब भारत (Team India) की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) 199 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब साथी खिलाड़ी सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने उन्हें शांत रहने की सलाह देते हुए रन लेने के लिए पहले से न भागने को कहा था। बता दें कि, सरफराज ने इसी तरह की स्थिति में रन आउट होने के कारण मैच की पहली पारी में अपना विकेट खो दिया था, उस समय रविंद्र जडेजा 99 पर बल्लेबाजी कर रहे थे। हालाँकि, बाद में जडेजा ने सोशल मीडिया के जरिये अपनी गलत कॉल के लिए माफ़ी मांगी थी।
ऐसी गलती दोबारा न हो इसलिए सरफराज पहले ही काफी सतर्क नजर आये। सोशल मीडिया पर दोनों की बातचीत का वीडियो सामने आया है जिसमें जायसवाल ने कहा था,
इतना मेहनत किया हूँ।
इसके जवाब में सरफराज ने कहा था,
यशु (यशस्वी) हो जायेगा, पहले मत भागना।
आप भी देखें यह वीडियो:
अंततः जयसवाल ने एक रन लेकर अपना दोहरा शतक पूरा किया था और सरफराज भी दोहरे शतक का जश्न में मनाते हुए नजर आये थे। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने तीसरे टेस्ट में दूसरी पारी में भारत के लिए 236 गेंदों पर नाबाद 214 रन बनाए थे। उनकी पारी में 14 चौके और 12 छक्के शामिल रहे।
मौजूदा पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में यह उनका दूसरा दोहरा शतक था। उन्होंने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 290 गेंदों पर 209 रन बनाए थे। बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ने अब तक खेले तीन मैचों में 109 की औसत से 545 रन बनाये हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर हैं।
राजकोट टेस्ट में सरफराज खान का अंतरराष्ट्रीय डेब्यू हुआ था। अपने पहले ही मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए फैंस का दिल जीत लिया। उन्होंने पहली पारी में 62 रन, जबकि दूसरी पारी में नाबाद 68 रन बनाकर टीम की जीत में अहम योगदान निभाया था।