IND vs ENG : 'मुझे यकीन नहीं हुआ था', सरफराज खान ने टीम इंडिया में चयन होने को लेकर दिया बड़ा बयान, BCCI ने साझा किया वीडियो

India Net Session
सरफराज खान ने घरेलू स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में शामिल होने के सपना हर एक युवा खिलाड़ी देखता है। पिछले कई वर्षों की लगातार मेहनत और जबरदस्त प्रदर्शन करने के बाद मुंबई के युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का भी सपना हाल ही के दिनों में पूरा हुआ, जब उन्हें राष्ट्रीय टीम के लिए चयनित किया गया था। रविन्द्र जडेजा और केएल राहुल के चोटिल होने के बाद बीसीसीआई ने सरफराज खान समेत दो और खिलाड़ियों को दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल किया। इंडियन क्रिकेट टीम ने इन्स्टाग्राम पर एक स्पेशल वीडियो साझा किया जिसमें सरफराज खान ने भारतीय टीम में चयनित होने के अपने सपने को लेकर कई किस्से साझा किये।

वीडियो की शुरुआत में सरफराज खान ने कहा कि, 'अगर हमें टेस्ट मैच खेलना है तो हमें धैर्य रखना ही होगा क्योंकि कई बार हम जल्दबाजी कर जाते हैं। मेरी आँखों से आंसू आने लगे थे कि मैं अब आऊंगा टीम में और मैं ऐसा लगातार सोचता था लेकिन मेरे अब्बू ने बस यही कहा कि तुम मेहनत करते रहो फिर तुम्हे कोई नहीं रोक सकता। मुझे लगता है कि अगर भरोसा रखना जरुरी है तो धैर्य भी रखना जरुरी है। मेरे से ज्यादा मैं अपने अब्बू के लिए खुश हूँ क्योंकि सवा सौ करोड़ की आबादी में इंडिया की टीम में आना बहुत गर्व की बात होती है।'

इसके बाद उन्होंने बताया कि जब उन्हें चयन की खबर मिली तो उनका रिएक्शन क्या रहा था। सरफराज ने वीडियो में आगे कहा कि, 'मैं रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए जा रहा था और मैंने इंडिया ए के कपड़े पैक करके रख दिए थे। अचानक से मुझे कॉल आया और पता चला कि मैं सेलेक्ट हो गया हूँ। मुझे यकीन नहीं हुआ था और अजीब लग रहा था कि मेरा सेलेक्शन हुआ है। मैंने फिर अपने घर वालों को बताया और मेरे अब्बू के साथ सभी भावुक हो गए। मेरे अब्बू ही मेरे कोच हैं और उनकी और मेरी मेहनत खराब नहीं गई है। मेरा सपना था कि मैं जब भी खेलूँगा तो मेरा ड्रीम कम ट्रू हो जायेगा।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now