IND vs ENG : शुभमन गिल के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, MS Dhoni के क्लब में हुए शामिल

India  v England - 3rd Test Match: Day Four
India v England - 3rd Test Match: Day Four

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के पास राजकोट में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच तीसरे टेस्ट मैच में शतक जड़ने का सुनहरा मौका था। हालांकि वह ऐसा नहीं कर पाए और 91 रनों पर नर्वस नाइंटीज में रन आउट हो गए। इस रन आउट के साथ ही शुभमन गिल भारत के उन खास बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए जो टेस्ट में नर्वस नाइंटीज में रन आउट के जरिए पवेलियन लौटे हैं।

शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में भारत के छठे बल्लेबाज हैं जो नर्वस नाइंटीज में रन आउट हुए। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम विनू माकंड़ का है। जो साल 1953 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट के दौरान 96 रनों पर रन आउट हुए थे। उनके बाद दूसरे नंबर पर एमएल जय सिम्हा का नाम है जो पाकिस्तान के खिलाफ 1960 में 99 रन बनाकर रन आउट हुए थे। तीसरे नंबर पर दिलीप वेंगसरकर का नाम है। वेंगसरकर 1982 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में 90 रनों पर रन आउट होकर पवेलियन लौटे थे।

चौथे नंबर पर अजय जडेजा हैं जो 1997 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में 96 रनों पर रन आउट हुए थे। अजय जडेजा के बाद पांचवें नंबर पर भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम है। वह 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ 99 रन पर रन आउट हुए थे। अब इस लिस्ट में शुभमन गिल का भी नाम जुड़ गया है। जो इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे मुकाबले में 91 रनों पर रन आउट हुए हैं।

आपको बता दें कि शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में शानदार टच में नजर आ रहे थे। उन्होंने इस मुकाबले में 151 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 91 रन बनाए। गिल को बेन स्टोक्स ने रन आउट किया। बता दें कि भारतीय टीम ने तीसरे मुकाबले में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। भारत ने इंग्लैंड पर 400 रनों से ज्यादा की बढ़त बना ली है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now