IND vs ENG: शुभमन गिल ने पिता के नाम किया अपना शतक, बल्लेबाजी को लेकर की खास बात 

India  v England - 5th Test Match: Day Two
शुभमन गिल ने बल्ले से किया धमाका

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की है। खास तौर टीम के युवा प्रतिभावान बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बल्ले से धमाका करते हुए शानदार शतक जड़ा। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 110 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के बाद गिल ने बल्लेबाजी को लेकर खास बयान दिया है।

धर्मशाला टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद अपनी बल्लेबाजी पर बात करते हुए शुभमन गिल ने अपने पिता को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि ‘यह मेरे लिए पहली बार था कि वह मुझे किसी इंटरनेशनल मैच में खेलते हुए देख रहे हैं। वह मुझे टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए देखना चाहते थे और मुझे उम्मीद है कि आज उन्हें मेरे प्रयास पर गर्व होगा।’ जेम्स एंडरसन पर लगाए गए छक्के को लेकर बात करते हुए गिल ने कहा कि ‘मेरे अनुसार उस समय गेंद कुछ खास अच्छा नहीं हो रही थी और मैं उनके ऊपर हावी होना चाहता था।’

अपने विकेट गंवाने वाली गेंद को लेकर बात करते हुए शुभमन गिल ने कहा कि ‘मुझे हमेशा बल्लेबाजी के लिए जाना पसंद है। आज मुझसे से वह गेंद छूट गई। मैंने गेंद को सही से नहीं देखा लेकिन मुझे हमेशा बल्लेबाजी के लिए मैदान पर जाना पसंद है। उम्मीद है इन शुरुआतों को मैं बड़े स्कोर में तब्दील करूंगा।’ एंडरसन के खिलाफ शानदार छक्के के बाद गिल और इस दिग्गज गेंदबाज के बीच बातचीत भी हुई थी। इसे लेकर सवाल किए जाने पर गिल ने कहा कि ‘मेरे अनुसार यह बेहतर होगा कि उस बातचीत को हम दोनों के आपस में भी रहने दिया जाए।’

आपको बता दें कि शुभमन गिल इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ शुरुआत से ही हावी नजर आए। उन्होंने अपनी पारी में 150 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 5 छक्कों की मदद से 110 रन बनाए।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now