भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का पलड़ा भारी रहा है। भारत ने इंग्लैंड पर 2-1 से बढ़त बना रखी है। अब दोनों टीमों के बीच 23 फरवरी से रांची में चौथा मुकाबला खेला जाना है। इस मैच से पहले भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने खराब फॉर्म के बाद जबरदस्त वापसी करने को लेकर बड़ी बात कही है।
चौथे टेस्ट के पहले प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने पहुंचे शुभमन गिल ने खराब फॉर्म को लेकर बात करते हुए कहा कि ‘यह कठिन है क्योंकि आप बहुत सी चीजों के बारे में सोचते रहते हैं। मैं बाहर से की जाने वाली उम्मीदों की ज्यादा परवाह नहीं करता हूं लेकिन मैं निराश था क्योंकि मैं अपनी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रहा था। यह महत्वपूर्ण होता है कि जब आपको दूसरा मौका मिले तो आप केवल इस पर ध्यान केंद्रित करें कि आगे क्या है और गेंद को उसकी योग्यता के आधार पर खेलना है। बड़े खिलाड़ियों और औसत खिलाड़ियों के बीच अंतर यह है कि आप अतीत को कैसे भूलकर वर्तमान पर ध्यान केंद्रित करते हैं।’
आपको बता दें कि शुभमन गिल का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज के पहले मुकाबले तक कुछ खास नहीं चल सका था। हालांकि इस प्रतिभावान बल्लेबाज ने हार नहीं मानी और विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में कमाल की वापसी की। विशाखापट्टनम में शुभमन ने पहली पारी में 34 और दूसरी पारी में शानदार 104 रनों की शतकीय पारी खेली। शुभमन गिल ने अपनी फॉर्म को राजकोट में भी बनाए रखा और राजकोट टेस्ट की दूसरी पारी में 91 रन बनाए। हालांकि इस मुकाबले में भी गिल के पास शतक बनाने का शानदार मौका था लेकिन वह रन आउट हो गए। अब रांची में होने वाले आगामी मुकाबले में गिल अपने फॉर्म को बनाकर रखना चाहेंगे।