भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच रांची में खेला गया टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला समाप्त हो गया है। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने इंग्लैंड (England Cricket Team) को 5 विकेट से मात देकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया ने सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद तीन लगातार मुकाबले जीते और सीरीज पर अपना कब्ज़ा जमाया है। मैच खत्म होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट और इसमें रुचि रखने वाले युवा खिलाड़ियों को चेतावनी दी है।
पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में आये भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को खेलने का सपना जी रहे खिलाड़ियों को लेकर कहा कि,
यह एक कठिन प्रारूप है और यदि आप इसमें सफलता चाहते हैं और उत्कृष्टता हासिल करना चाहते हैं तो आपमें वह भूख बहुत महत्वपूर्ण होनी चाहिए। हम उन्हीं को मौका देंगे, जिनमें वह भूख है। आपको अंततः पता चल ही जाता है कि टेस्ट खेलने की भूख किन खिलाड़ियों में नहीं है, जो खेलना चाहते हैं, प्रदर्शन करने की भूख रखते हैं, कठिन परिस्थितियों में खेलते हैं, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। अगर खेलने की भूख नहीं है तो उनके साथ खेलने का कोई मतलब नहीं है। मुझे कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं दिखता जिसके पास ऐसी भूख न हो। यदि आप अवसरों का उपयोग नहीं करते हैं, तो वे चले जायेंगे। जो लोग प्रदर्शन करते हैं और टीमों को जीत दिलाने में मदद करते हैं, उन्हें अधिक अवसर मिलता है।
रोहित शर्मा ने यह साफ़ कर दिया है कि यदि आपको क्रिकेट का सबसे लम्बा फॉर्मेट खेलना है तो आपको तत्पर इस फॉर्मेट के लिए तैयार रहना होगा और उसी लगन से मेहनत करनी होगी जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी करते हैं। आपको बता दें कि हाल ही में श्रेयस अय्यर को खराब प्रदर्शन के चलते ड्रॉप कर दिया गया था जबकि ईशान किशन को पिछले कुछ महीनों से टीम में जगह भी नहीं मिली है। इसलिए रोहित शर्मा ने परोक्ष रूप से युवा खिलाड़ियों को कड़ी चेतावनी दे दी है।